सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर:
जलालपुर अम्बेडकर नगर। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद भी रास्ते की बीच स्थित नीम का पेड़ न हटने से ग्रामीणों में निराशा व्याप्त है। जिसको लेकर ग्रामीण व ग्राम प्रधानों द्वारा कई बार तहसील दिवस में शिकायत की गई। प्रकरण जलालपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव जैनापुर का है । उक्त गांव में मार्ग का निर्माण हो रहा है जिसके बीच में एक नीम का पेड़ है पेड़ की होने की वजह से लोगों की ट्रैक्टर व अन्य बड़े वाहन गांव में नहीं जा सकते हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई इसके बावजूद भी पेड़ नहीं हट पा रहा है । जबकि इस मामले की शिकायत होने के बाद तहसील अधिकारियों द्वारा कई बार जांच की गई लेकिन आज तक कोई निराकरण नहीं निकल सका है। सूत्रों की माने तो इस मामले को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हैं एक पक्ष मार्ग से पेड़ को हटवाना चाहता है जबकि दूसरा पक्ष कतई इस पेड़ को मार्ग से नहीं हटना देना चाहता जिसके चलते यह मामला अधर मे लटका हुआ है।