Satyavan Samachar

शादी ।विवाह। की लगन शुरू होते ही मिलावट मिठाइयां की खुलेआम बिक्री।

ब्रेकिंग न्यूज औरैया फफूंद: सुधिर सिंह ब्यूरो औरैया:

फफूंद शादी लगन पर खाद्य वस्तुओं के अलावा फूड समेत अन्य मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है वहीं खाद्य वस्तुओं में सरसों तेल की बेसन आटा मैदा मसाला में मिलावट का धंधा भी जारी हो जाता है।

औरैया,तेजी त्यौहार शादी लगन पर खाद्य वस्तुओं में अलावा फूड लड्डू समिति अन्य मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है वहीं खाद्य वस्तुओं में सरसों तेल की बेसन आटा मैदा मसाला में मिलावट का धंधा भी जोरों से चल पड़ता है। शादी विवाह तिलकआदि को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर मिलावट का यह रंदा ग्राहकों को सूचना लग रहा हैसाथी उनके सेहत के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है जनपद की अधिकतर मिठाईयां दुकानों पर मिलावटी मिठाइयों में पैदा सोनपापड़ी सोडा बर्फी पेड़ा मिल्क से कलाकंद हुआ बर्फी फैशन लड्डू की बंदी के लड्डू के खुलेआम बिक्री होते हैं

सूत्रों से बताते हैं कि यह बिक्री होने वाले लड्डू में सिंथेटिक बुंदिया का प्रयोग किया जाता हैकम कीमत पर बाहर से मंगाई गई गुलाब की मिठाइयां का धंधा परसों से चल रहा है अधिकतर मिठाइयां प्रतिष्ठानों पर मूल तालिका भी नहीं है

ऐसे ही एक मामला जनपद के प्रकाश में आया है सौरभ राजपूत ने लागू शादी में चढ़ने के लिएली गई मिठाइयां जब घर जाकर खोली तो निकली खराबइस बात को लेकर दुकानदार से शिकायत की गई तो दुकानदार ने कारीगर की मदद से मिठाइयां खरीदने वाले पर हाथापाई कर दी पीढ़ी सौरव राजपूत ने औरैया पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की

अब देखने वाली बात यह है कि ऐसे मिलावटी मिठाइयां बेचने वाले मिष्ठान भंडार पर कब कार्रवाई करेगा फूड विभाग औरैया !

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

टीम इंडिया का हुकुम का इक्का बना आर अश्विन, खेली शतकीय पारी !

India vs Bangladesh 1st Test: भारत-बांग्लादेश का पहला टेस्ट आज शुरू हुआ. मैच के शुरूआती दौर की बात करें तो भारत के महान ऑपनर कुछ कमाल ना कर पाएं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी में बड़े-बड़े महारथी फ्लॉप साबित हुए, जिससे फैंस की चिंताएं बढ़ गई थीं। रविचंद्रन अश्विन को भले ही उनकी

Read More »

भेड़ियों को नहीं पकड़ पा रहे तो एसटीएफ को ठोकने के लिए कह दो !अखिलेश का योगी पर तंज !

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को योगी सरकार कटाक्ष किया है। अखिलेश यादव ने एसटीएफ को ‘सरेआम ठोको फोर्स’ करार देते हुए कहा कि आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए इसे बहराइच भेजा जाना चाहिए। अखिलेश यादव गुरुवार को भेड़ियों के हमले से परेशान जिलों के लोगों से मुलाकात की।

Read More »

पी.एम. आवास योजना की मानीटरिंग में क्षेत्रीय स्तर पर पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाकर आवास दिलाने में मद्त करें -: आर के गौतम सीडिओ औरैया!

पी.एम. आवास योजना की मानीटरिंग में क्षेत्रीय स्तर पर पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाकर आवास दिलाने में मद्त करें -: आर के गौतम सीडिओ औरैया मीडिया अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने सीडिओ औरैया से की शिस्टाचार भेंट औरैया, मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने आर.के. गौतम मुख्य बिकास अधिकारी औरैया से शिष्टाचार भेंट कर

Read More »

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में आज ??

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में आज वाराणसी कांग्रेस जनों द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी की अगवाई में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी जी की मौजूदगी में वाराणसी के शास्त्री घाट से एक पैदल जुलूस निकालकर आयुक्त कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया

Read More »