सुधीर सिंह राजपूत औरैया :
पंचनद धाम जालौन।
संपूर्ण राष्ट्र के एकमात्र पवित्र पांच नदियों के संगम पंचनंद धाम तीर्थ स्थल पर कार्तिक पूर्णमासी पर होने वाले महा स्नान पर्व एवं मेले की व्यवस्थाओं का जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौका मुयाना किया तथा मेला महोत्सव में कमियों को देखकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
बताते चलें कि प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के एकमात्र धार्मिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध और क्वांरी के पवित्र संगम पंचनद धाम पर कार्तिक पूर्णमासी पर होने वाले महा स्नान पर्व एवं लगने वाले विशाल मेले की व्यवस्थाओं का जनपद जालौन के जिला अधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ए राजा ने अपने समस्त अधीनस्थों के साथ बाबा साहब मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ स्नान घाट एवं मेला प्रांगण क्या गहन निरीक्षण किया तथा वहां पर पाईं गईं कमियों को पूरा यथा शीघ्र करने के अधीनस्थों को दिशा निर्देश भी दिए विशेष रूप से संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले स्नान घाट पर श्रद्धालुओं को आने-जाने वाले रास्ते के लिए पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कैंप लगाकर मोबाइल मेडिकल वहां तथा रसद अधिकारियों को मेल प्रांगण में नैनो की जांच करने के लिए कहा तथा आने वाले श्रद्धालुओं को यमुना तट पर आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए उचित व्यवस्थाएं की जानी चाहिए वहीं समस्त मेला प्रांगण और स्नान घाट पर रामपुरा माधौगढ़ और कुठौंद ब्लॉक से लगभग 150 सफाई कर्मचारीगण सभी सफाई व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं जिससे कि स्नान घाट की सफाई तथा मेला प्रांगण विशेष रूप से मंदिर प्रांगण में किसी भी प्रकार की कोई गंदगी ना रह सके इस बात का दायित्व एडीओ पंचायत भारत सिंह के सहयोग से महावीर शरण गुप्ता माधौगढ़ देख रहे हैं निरीक्षण के दौरान बाबा साहब प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरगोविंद सिंह सेंगर, महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, विजय कुमार द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह सेंगर, प्रधान गुड्डू सेंगर, राम अवतार तिवारी, अवधेश सिंह चौहान, ओंकार सिंह, जगदीश सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे।