Satyavan Samachar

अज्ञात कारणों से सेंट्रल बैंक में लगी आग, ब्रांच मैनेजर ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का लगाया अंदेशा

अजीतमल औरैया।
अजीतमल क्षेत्र के फूटे कुआ स्थित सेंट्रल बैंक में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना शाखा प्रबंधक मंजुल शुक्ला को दी गई तत्काल मौके पर आकर उन्होंने देखा तो बैंक के अंदर का समान जल चुका था। जिसमे ऐ सी, लैपटॉप, कंप्यूटर सिस्टम, टेबल, काउंटर, प्रिंटर ,स्कैनर ,काउंटिंग मशीन ,डेस्कटॉप, बायोमेट्रिक डिवाइस, वाउचर पिछले दो माह के, लोन की फाइलें, केवाईसी फाइल ,एटीएम फॉर्म और सीसीटीवी सिस्टम आदि सामान जल चुका था।शुक्रवार की शाम सेंट्रल बैंक फूलपुर की शाखा प्रबंधक मंजुल शुक्ला कार्य निपटाने के बाद बैंक बंद कर कर्मचारियों के साथ अपने आवास पर चले गए थे। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे बैंक से धुंआ उठता देख पड़ोस में रह रहे व्यक्ति ने बैंक मैनेजर को मोबाइल पर सूचना दी। बैंक मैनेजर मंजुल शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर बैंक का ताला खोला। फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए बैंक में रखे फायर स्टेंगाइशर से आग बुझाना शुरू किया। साथ ही बैंक के आसपास रह रहे लोगों ने सबमर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। तभी पहुंची दमकल गाड़ी के कर्मचारियों ने आग पर काबू किया।बैंक के शाखा प्रबंधक मंजुल शुक्ला ने बताया कि शार्ट
सर्किट से आग लगी है। उन्हें सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति ने आग लगने की सूचना दी। मौके पर आकर
फायर स्टेंगाइशर से आग बुझाना शुरू किया। जिससे फायर गाड़ी आने तक आग पर काफी हद तक काबू कर लिया गया था। कुछ डॉक्यूमेंट्स सहित कंप्यूटर, प्रिंटर,सहित अन्य हार्डवेयर आदि सामान जल चुका था।

ब्रांच मैनेजर मंजुल शुक्ल द्वारा अपनी उच्च अधिकारियों इटावा क्षेत्रीय प्रबंधक, आगरा सिक्योरिटी ऑफिसर, लखनऊ जोनल ऑफिस को आदि लोगो को घटना की सूचना दे दी गई है। सर्वेयर आकर नुकसान का आंकलन करेगा। कितना नुकसान हुआ है। ये तभी पता चल सकेगा !

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल।

44605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से होगा कायाकल्प बुझेगी 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों की प्यास 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा लखनऊ। बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। यह धरती अपनी विरासत के अनुरूप उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बने, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है। इस संकल्प के अनुसार बुंदेलखंड

Read More »

आजमगढ़ के रहने वाले शिशुवेन्द्र उपाध्याय ने लहराया परचम!

आजमगढ़ के रहने वाले शिशुवेन्द्र उपाध्याय जो प्रायगराज में रहकर तैयारी करते थे जिनका पैतृक गाँव माहुल पाकड़पुर मे है। शिशुवेन्द्र के पिता से वकील है। बिहार पीजीटी मे शिशुवेन्द्र ने टॉप किया । राजनीति इतिहास में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है। पूरे जिले का नाम उन्होंने रोशन किया है । शिशुवेन्द्र ने बताया

Read More »

आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।

मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी

Read More »

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बाल कल्याण संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह मीटिंग की गई।

 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की बैठक।  आहूत की गई बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों पर चर्चा, बाल विवाह रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

Read More »