Satyavan Samachar

इटावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महा सचिव रामगोपाल यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा

इटावा सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का बयान पक्का तालाब स्थित केके डिग्री कालेज में सरदार पटेल की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवम राज्यसभा सांसद प्रो रामगोपाल यादव ने कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में केरल में ईसाई सम्मेलन में हुए बम ब्लास्टों पर रेल मंत्री अनुराग ठाकुर के
हमास द्वारा हमला कराए जाने की आशंका के बयान के सवाल पर उन्होंने कहा इन लोगों को केंद्रीय मंत्री होने के बाद भी जो सयम होना चाहिए नहीं है सभी जांच एजेंसियां संस्थाएं इनके हाथ में लेकिन इसकी जांच केसे होगी जब खुद सरकार के महत्वपूर्ण मंत्री इस तरह से पहले ही बयान देने लगेंगे तो क्या फिर इसकी जांच निष्पक्ष हो सकती है ऐसे बयान देने ही नहीं चाहिए यह लोग देश हित की बात ही नहीं करते हैं उन्होंने सरदार पटेल की जयंती पर केंद्र सरकार के उनके विचारों एवम रास्ते पर सरकार के चलने से सवाल पर कहा यदि यह लोग सरदार पटेल के रास्तों पर चलते तो आज देश सोने का हो गया होता, यह तो सरदार पटेल के पैर की धूल के बराबर भी नहीं है गाजियाबाद में छात्रा के साथ छेड़खानी में उसके मौत हो जाने के मामले पर उन्होंने कहा की इस राज्य में महिलाओं और छात्राओं का जीना दुभर हो गया है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है, कुछ लोग और अधिकारी मुख्यमंत्री से जुड़े हुए है जो गलत सूचनाएं उन्हे देते है हकीकत उन तक जाने ही नहीं देते है आरोपी के एनकाउंटर करने से सवाल पर कहा की एनकाउंटर कोई सलूशन नही है किसी को यदि पकड़कर मार दिया जाए तो वो भी हत्या है आजम खा द्वारा अपनी जान को खतरा होने के सवाल पर रामगोपाल ने कहा की सही कहा आजम खां के साथ जितना अत्याचार हो रहा है कभी किसी पॉलिटिकल आदमी के साथ ऐसा नहीं हुआ है मीडिया द्वारा आजम खा के एनकाउंटर कराए जाने के सवाल पर कहा यदि उनका एनकाउंटर हुआ तो देश में वो होगा जिसकी कभी कल्पना भी नही की जा सकती केशव प्रसाद मौर्य के बयान 2024 में वोट डालने के बराबर कुएं में वोट डालने जैसा है के सवाल के जवाब में रामगोपाल यादव ने कहा जो बुद्धिहीन लोग होते हैं वह ऐसे ही बात करते हैं सपा PDA की साइकिल यात्रा पर उन्होंने कहा यह यात्रा पूरे इंडिया को मजबूत करने के लिए है

 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लखनऊ- यूपी के 2 IPS समेत 16 अधिकारी सूचीबद्ध, सभी अधिकारी केंद्र सरकार से हुए सूचीबद्ध।

 एडीजी सुजीत पांडे केंद्र सरकार से इंपैनल हुए, अशोक मुथा जैन भी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध, संदीप राय राठौर, जीतेंद्र कुमार केंद्र से सूचीबद्ध , नीरजा गोटरू राव, मानविंदर सिंह भाटिया सूचीबद्ध, आरपी राव कोचे, जाकी अहमद केंद्र से इंपैनल, गरिमा भटनागर, काला रामचंद्र केंद्र से सूचीबद्ध हुए, सुजीत पाण्डे, आर मालाविजी, वी के चौबे

Read More »

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ जा रही कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत।

यूपी के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रविवार की शाम साढे़ सात बजे ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Read More »

अम्बेडकरनगर बीमार होने का बहाना बनाया तो देना होगा प्रमाण पत्र….

अम्बेडकरनगर बीमार होने का बहाना बनाया तो देना होगा प्रमाण पत्र…. अम्बेडकर । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। इस परीक्षा में बीमारी का बहाना बनाकर ड्यूटी से किनारा करने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। ऐसे

Read More »

अम्बेडकरनगर की 47 जर्जर सड़कें होगी चमाचम,16.22करोड़ रुपये होंगे खर्च….

अम्बेडकरनगर की 47 जर्जर सड़कें होगी चमाचम,16.22करोड़ रुपये होंगे खर्च…. अम्बेडकर नगर। जिले की टूटी-फूटी और जर्जर सड़कों को अब नया जीवन मिलने जा रहा है! मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लोक निर्माण विभाग ने एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 47 सड़कों के कायाकल्प के लिए 16.22 करोड़ रुपये स्वीकृत

Read More »