Satyavan Samachar

22 हजार सिपाहियों को बड़ी राहत,

इलाहाबाद हाई कोर्ट:

जस्टिस अजीत कुमार ने मथुरा गौतम. बुद्ध नगर .आगरा. प्रयागराज. वाराणसी. जिले में तैनात हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबलों द्वारा संयुक्त रूप से अलग-अलग दाखिल विभिन्न याचिकाओं को निश्तारित करते हुए पारित किया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सपा शासनकाल में 2005 से 2006 बैच की भर्ती में नियुक्ति होने के बाद बसपा शासन में नौकरी से निकल गए 22000 सिपाहियों को बड़ी राहत दी गई हाईकोर्ट ने इन सिपाहियों को वर्ष 2006 से सेवा में निरंतर मानते हुए उन्हें वेतन वृद्धि पदोन्नति समय सभी सेवा लाभ देने का आदेश यूपी सरकार को दिया है। हाई कोर्ट ने आदेश उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 17 फरवरी 2022 में प्रतिपादित व्यवस्था को आधार बनाते हुए पारित किया है। सपा शासन काल में 22000 सिपाहियों को निकाला गया था।
यह आदेश जस्टिस अजीत कुमार ने मथुरा गौतम. बुद्ध नगर .आगरा .प्रयागराज. वाराणसी .जिले में तैनात हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबलों द्वारा संयुक्त रूप से अलग-अलग दाखिल विभिन्न यचिकाओं को निस्तारित करते हुए पारित किया है सिपाही नीरज कुमार पांडे रामकुमार दीपक सिंह ओसवाल रेखा गौतम प्रमोद यादव व  कई अन्य ने अलग-अलग यचिकाओं में मांग की थी। कहा था कि शासनादेश दिनांक 17 फरवरी 2022 के अनुपालन में 2005 से 2006 बीच के आरक्षी सिविल पुलिस आरक्षी पीएसी सहायक परिचालक रेडियो विभाग के कांस्टेबलों को वर्ष 2006 से सेवा में निरंतर मानते हुए उन्हें पेंशन उपादान वार्षिक वेतन वृद्धि तथा पदोन्नति का लाभ हुआ एसीपी का लाभ अनुमान्य कराया जाए।

2005 से 2006 में हुई थी सिपाहियों की भर्ती  कांस्टेबल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम का कहना था कि सभी  कांस्टेबलों की भर्ती वर्ष 2005 से 2006 में हुई थी उनकी भर्ती सपा शासन काल में हुई थी बसपा शासन काल आने पर इन्हें नौकरी से निकला गया सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने के बाद इन्हें सेवा में वर्ष 2009 में बहाल किया गया। कहां गया था कि सभी यांची कांस्टेबल वर्ष 2006 से नौकरी में है।

इन्हें गलत आधारों पर निकला गया था जिस कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2009 में इन्हें बहाल किया गया वरिष्ठ अभिवक्ता गौतम का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने दीपक कुमार के केस में आदेश पारित किया है कि वर्ष 2005 से 2006 के आरक्षियों की नियुक्तियां उनके नियुक्ति के दिनांक से सेवा में निरंतर माना जाएगा तथा वह सभी कांस्टेबलों सभी प्रकार के सिवा लाभ पाने के अनुमान होंगे सभी सिपाही दरोगा के पद पर वेतनमान पाने के हकदार है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

यूपी पुलिस ने 7 साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर।

लखनऊ: यूपी पुलिस ने सोमवार को वार्षिक रिपोर्ट की जारी  यूपी पुलिस ने 7 साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर 217 अपराधी हुए ढेर, 7799 को लगड़ा कर पकड़ा वर्ष 2017 से दिसंबर 2024 तक के कई आंकड़े पेश किए गए।  यूपी पुलिस ने गैंगस्टर के तहत अरबों की संपत्ति जब्त की।  अपराधियों की 140 अरब

Read More »

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय कुशीनगर हवाई अड्डे की एयर कनेक्टिविटी तथा क्षमता विस्तार के लिए विदेश मंत्री, नागर विमानन मंत्री तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा।

एयर कनेक्टिविटी में बढ़ोत्तरी से बुद्धिष्ट सर्किट में पर्यटन, आर्थिक उन्नयन तथा सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे बैंकाक, थाईलैण्ड, जापान, श्रीलंका तथा बौद्ध धर्मावलम्बी देशों के पर्यटकों एवं बौद्ध अनुयायियों को कुशीनगर सहित भगवान बुद्ध से जुड़े अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने में सुविधा होगी-जयवीर सिंह लखनऊ: 31 दिसम्बर, 2024 उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री

Read More »

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में!

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को सोपा ज्ञापन गया है । जिला दमोह/ मध्य प्रदेश दमोह:-जिला मुख्यालय से जहां पर आज भगवती मानव कल्याण

Read More »

दक्षिण कोरिया में विमान हादसा ! 28 लोगो की मौत!

दक्षिण कोरिया में विमान हादसा! विमान उतरते समय रनवे से फिसला बाड़ से टकराया।28 यात्रियों की मौत।विमान में 181 लोग सवार थे! जिओल प्रांत में मुआन अंतराष्टीय हवाई अड्डे पर Jeju Air Flight 2216 विमान उतरते समय क्रैश हो गया।जिसके बाद उसमें आग लग गयी।विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे। जिसमे से

Read More »