इटावा
उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को उत्तम करने के लिए लगातार अभियान चला रही है वही प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में प्रधानाचार्य अपनी मनमानी करने में लगा है अपनी मौज करने के लिए प्राइवेट महिला टीचर को अपनी जगह बच्चों को शिक्षा देने के लिए अलग से ड्यूटी लगा थी है सरकार के नियमों के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है मिडडे मील में भी नन्हे मुन्हे बच्चों को दूध से लेकर खाने पीने में भी अपनी जेब भरने में लगा है सैकड़ों बच्चों के बीच मात्र 3 लीटर दूध दिया जाता है रसोइया का कहना है हेड मास्टर जो आदेश करते है हम वही करते है हेड मास्टर का खेल यही समाप्त नहीं होता है विद्यालय में बनी पुरानी दीवार तोड़कर पुरानी दीवार में निकली ईंटे भी विद्यालय का निर्माण करा दिया आखिर विद्यालय नई कमरे बनाने के लिए अलग से बजट दिया जाता है लेकिन प्रधानाचार्य ने पुरानी ईंटों नए कमरे का निर्माण करा आखिर ये बच्चों के पढ़ने के लिए बनाया गया भवन कितना सुरक्षित होगा प्रधानाचार्य ने नया निर्माण दिखाकर लाखों रुपये का गमन कर दिया आखिर ऐसे प्रधानाचार्य पर कब कार्रवाई होगी जब इसकी शिकायत बेशिक क्षिक्षा अधिकारी की गई तो अधिकारी भी कार्यवाई न कर पल्ला झांडते हुए कोई ठोस सबूत देने की बात कहकर बचते नजर आए अब देखना होगा सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी शिक्षा के मन्दिर में प्रधानाचार्य अपनी मनमानी करने में लगे है अब देखना होगा ऐसे प्रधानाचार्य पर कब कार्रवाई होगी