बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र एवं बाजार वासियों को बिजली सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है विद्युत उपकेंद्र से 5 फिडरों को विद्युत सप्लाई दी जाती है ट्रांसफार्मर में लीकेज होने के कारण सभी फिडरों को बारी-बारी से बिजली दी जा रही है जिसके कारण जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है यदि समय रहते इसकी तैयारी कर ली गई होती तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता लेकिन उसके बावजूद विभाग अभी तक विद्युत व्यवस्था को लेकर जागरूक नहीं हुआ है क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि यदि 5 एम.वी.ए. के ट्रांसफार्मर को बदलकर 10 एम.वी.ए.का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए तो पर्याप्त मात्रा में बिजली सप्लाई होने लगेगी और जल्दी फाल्ट की समस्या भी नहीं आएगी अतिरिक्त लोड होने के कारण बार-बार गर्मी के प्रचंड मौसम में लोगों को दो-दो तीन दिन तक बिना बिजली के रहना पड़ता है जिससे छोटे बच्चे ,बुजुर्गों एवं बीमारी से ग्रसित लोगों को काफी दिक्कत होती है विद्युत उपकेंद्र पर मौके पर संविदा कर्मचारी विजय राय, मनीष राय ,संदीप यादव आदि लोगों ने बताया कि जे.ई. बरदह माध्यम से ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने की सूचना दे दी गई है जल्द ही मऊ से टिम आकर ट्रांसफार्मर का इंस्पेक्शन करेगी और जरूरत पड़ने पर नया ट्रांसफार्मर और अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा अगल-बगल के गांव के ग्रामीणों में सोनू राय चौकी, अश्वनी राय ,अनिल कुमार राय, हेमंत तिवारी, विवेक तिवारी, काजू तिवारी धर्मेंद्र सरोज ,रामनिवास सरोज ,राजू राजभर आदि लोगों ने जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभाग को अवगत कराया और आने वाली गर्मी से निपटने के लिए विद्युत व्यवस्था की प्रणाली को और मजबूत करने के लिए जे.ई. राकेश कुमार मौर्य को सूचित किया।
Report Sandeep Visvakarma
