ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर….
जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के जीवत गांव में सोमवार की रात एक गौशाला में आग लग जाने के कारण एक गोवंश की जलकर मौत हो गयी वहीं दो अन्य गोवंश आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। सुबह जानकारी होने पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने मदद का आश्वासन दिया।
सोमवार देर शाम जीवत गांव निवासी संदीप चौहान अपनी दुकान से लौटकर घर आया और घर के पीछे बने गोशाला में तीनों जानवर जिसमे एक बछिया, दो गाय को चारा डाला और मच्छरों से बचने के लिए धुंआ कर घर चला आया। दो घंटे बाद लगभग रात साढ़े आठ बजे गोशाला में आग लग गई। जानकारी होने पर पहुंचे परिवार सहित अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से एक गोवंश बुरी तरह झुलस कर मर गई वही दो गोवंश आग की चपेट में आने से झुलस गये। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। सुबह जानकारी होने पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने विधिक कार्यवाही कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
