वाराणसी
पूर्व डिप्टी जेलर मीना कनौजिया की बेटी ने राष्ट्रपति को लिखा इच्छा मृत्यु का पत्र
नेहा शाह ने लिखा इच्छा मृत्यु का पत्र
अब मुझे सिस्टम पर भरोसा नही है
इस देश मे मेरी माँ को कोई न्याय नही दिला सकता
20 पेज का पत्र राष्ट्रपति को भेजा गया है
उमेश सिंह के कार्यकाल में जेल के अंदर क्या क्या हुआ पूरी कुंडली राष्ट्रपति को भेजा गया है
मुझे पूरा यकीन है कि मुख्यालय उमेश सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा:- नेहा शाह
मैं ऐसा जीवन नहीं जीना चाहती जिसमें मुझे डर का सामना करना पड़े
मेरी माँ के मामले में मुख्यालय के द्वारा 7 दिन का समय मांगा गया था, लेकिन 1 महीने हो गया कोई कार्रवाई नही हुआ
अब बाहर निकलती हूं तो मुझे डर लगता है
मेरे घर पर कोई सामान भी नही ला सकता है
ऐसे घुट घुट जीने से बड़िया मरना ही ठीक है!
Report Saikh Faizur Rahman
