खबर उन्नाव
16/2/2025 को खेला जाएगा फाइनल मैच दा ऑलराउंडर अजगैन व जे डी एस जलाल पुर के बीच खेला जाएगा मुकाबला बत्तीस टीमो की दौड़ में दो टीमें पहुंची फाइनल में जहां एक ओर भारी सख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना पायी जा रही है वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर पत्रकार ग्राम प्रधान समाजसेवी जनों को कमेटी द्वारा सम्मानित किये जाने का आयोजन भी आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
जिसमे कई गणमान्य लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना के साथ मैदान को सजाने सवारने का काम भी जोर-शोर से चल रहा है।
जारी प्रतियोगिता प्रबन्धक जितेंन्द्र सिंग ने जिला महासचिव रागिनी द्विवेदी एवं प्रचार मंत्री जीतेन्द्र शुक्ला जी की उपस्थिति में बताया कि सभी मीडिया कर्मियों ग्राम प्रधानों व मुख्य अतिथियों को आमंत्रण भेज दिया गया है कमेटी द्वारा शहीद चंद्रशेखर आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल को भब्य बनाने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे.
रिपोर्ट ब्यूरो जीतेन्द्र शुक्ला
