ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया
औरैया अनंतराम टोल प्लाजा कर्मी की अचानक बिगड़ी तबीयत
टोल कर्मी नजदीकी फूटे कुआ मोहरी पर इलाज के लिए पहुंचा
झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन बिगड़ी हालत
टोल कर्मी की हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस की मदद से पहुंचा गया सीएससी अजीतमल जहां पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित
एन एच हाइवे 19 अनंतराम टोल प्लाजा परिसर में रहता था कर्मी टीसी पद पर था कार्यरत
सूचना पर पहुंची कोतवाली अजीतमल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी
सूचना मिलते ही घर में मच कोहराम रो रो कर बुरा हाल
फर्रुखाबाद से निकले परिजन
पूरा मामला अजीतमल कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा।
रिपोर्ट मोहम्मद शकील ब्यूरो औरैया..
