Satyavan Samachar

सरकारी भूमि, खाद के गड्ढे , चकरोड, बंजर भूमि , नाली/कूल, तालाब,चकमार्ग पर हुआ??

औरैया 23 जनवरी 2025 मिशन समाधान के तहत तहसीलों द्वारा गठित राजस्व व पुलिस की टीमों द्वारा पुराने एवं सरकारी भूमि, खाद के गड्ढे , चकरोड, बंजर भूमि , नाली/कूल, तालाब,चकमार्ग आदि के सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाने तथा ग्रामीणों के आपसी विवादों को नपती कराते हुए नियमानुसार पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया गया। 

        इस दौरान तहसील औरैया के ग्राम मढ़ापुर, सरसई मुस्तकिल, पुरुषोत्तमपुर, भगौतीपुर , बखरिया, ऊमरसाना, ककोर बुजुर्ग, दखलीपुर, भटपुरा,वैसुन्धरा, परवाहा, जमुहीं, शेरपुर सरैया, सिम्हारा, दहगांव, मियांपुर, नानपुर,करही, अलीपुर कमालपुर, कुठर्रा, महाराजपुर बहादुर सिंह, खानपुर फफूंद में वर्षों पुराने कुल 40 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस ने चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान व बंजर भूमि आदि की पैमाइश कर निशान देही कराते हुए अवैध कब्जा हटवाया गया। इसके साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।

       इसी क्रम में तहसील अजीतमल के ग्राम भूरेपुर कला, सलैया, रतनपुर गढ़िया, अमावता, जगदीशपुर, अटसू, सबलपुर, रहमापुर, साफर, बेरी कपरिया, नवादा ज्वाला प्रसाद में वर्षों पुराने सहित कुल 30 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व एवं पुलिस ने चकरोड , चकमार्ग, तालाब , पट्टा , पानी निकासी व बंजर भूमि आदि को आपसी सहमति के आधार पर पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी भूमि विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।  

           इस दौरान तहसील बिधूना के ग्राम ग्राम चन्दपुर देहात, बबीनासुखचैनपुर, सराय प्रथम्, खनिजहांपुर चिरकुआ, हमीरपुर रूरू, कीरतपुर, मऊ, सांवलिया, कुरपुरा, शाहपुर, कल्यानपुर जागू, शिवपुर, दिवरांव, रूपपुर सहार, बोडेपुर देहात, इटैली, गुनौली, रजुआमऊ, नगरिया, अनेसों, मटेरा, सबहद, टिदुआ, करौली, बर्सकुलासर, बेला, मुडियाई, पुर्वाभदौरिया बेला, बांधमऊ, कुर्सी, पखनगोई, ऐरवाकुइली, ऐरयाटिकटा, नगला बांस, दोवामाफी व थाना कुदरकोट के ग्राम रामपुर खास, हिन्हांपुर, पुनावर, बल्लपुर राजपुर, मडोकमीत, रामनगर मल्हौसी, नवादादांदू, बंसई, पुर्वादानशाह, अण्डा, अगहरा, पुर्वाफकीरे, लहरापुर, पौथी, ढरकन्, सहायल, ठाकुरगाव, बरियारेमऊ, अवावर, विझाई, ओतो, हरचंदपुर, असैनी, महेसर, मडनई, रामपुर वैश्य, मिरगांवा, बीरपुर, मैसोल, पाता में वर्षों पुराने कुल 64 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस की टीमों ने आवासीय पट्टों, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि , नाली/कूल, बंजर भूमि आदि के विभिन्न मामलों को चिन्हित /पैमाइश कराते हुए कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।

रिपोर्ट युवराज सिंह औरैया 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

वाराणसी : T-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करेगा गंजारी क्रिकेट स्टेडियम!

सीएम योगी ने दिया निर्देश अप्रैल 2026 तक पूरा हो स्टेडियम का निर्माण वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम वाराणसी के गंजारी में निर्माणाधीन

Read More »

होली के त्योहार को प्रेम पूर्वक मनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एक जागरूकता बैठक का आयोजन !

उन्नाव- कोतवाली अजगैन के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सिंघनापुर के मजरा भिखारी खेड़ा में होली के त्योहार को प्रेम पूर्वक मनाने और शांति व्यवस्था बनाये

Read More »

सीतापुर में पत्रकार की हत्या का विरोध,डीएम को दिया ज्ञापन, दोषियों को फांसी देने की मांग, जनपद में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर की वार्ता !

पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संगठन को लेकर सड़कों पर लड़ेंगे लड़ाई__शैलेंद्र त्रिपाठी अम्बेडकरनगर सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के

Read More »