गाजीपुर में गंगा स्नान करने पहुंची 6 बच्चियां डूबीं; 2 की लाश मिली, 1 की तलाश जारी,
गाजीपुर:जिले के करंडा थाना क्षेत्र में अमवां गंगा घाट पर रविवार सुबह 6:30 बजे बड़ा हादसा हो गया! यहां गंगा स्नान करने पहुंची 8 बच्चियों में 6 अचानक डूबने लगीं मौके पर मौजूद मल्लाहों ने जान की बाजी लगाकर बच्चियों को बचाना शुरू किया, लेकिन तीन बच्चियां गंगा की तेज धारा में लापता हो गईं. इनमें से दो बच्चियों का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है.
1 बच्ची की तलाश में पुलिस और गोताखोरों की टीम लगी है.
थाना प्रभारी करंडा जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि सभी बच्चियां पास के गांव रमजनपुर की रहने वाली हैं. लापता बच्चियों की पहचान पूनम यादव (19), रोली (16) और खुशी (12) के रूप में हुई है.
तीनों रमजनपुर गांव की निवासी हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि घाट के बगल में ही कहीं से बालू वगैरह निकाली गई थी.
वहीं पर यह हादसा हुआ है. मौके पर मौजूद मल्लाहों ने तीन बच्चियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. वहीं, तीन तेज धारा में बह गईं. इनमें से 2 के शव बरामद हुए हैं.
परिजनों से इनकी पहचान कराई जा रही है!
Report Saikh Faizur Rahman









