Satyavan Samachar

शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता भगवती की आदिशक्ति जगदंबा जी की असीम कृपा से मासिक महाआरती संपन्न हुई ?

जिला दमोह/जबेरा मध्य प्रदेश

जनपद जबेरा:-श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में हर माह की भांति इस माह के प्रथम रविवार में जबेरा की कृषि उपज मंडी में मासिक महाआरती का क्रम हुआ आरती का संचालन कु. प्रतिभा ठाकुर ने किया आरती के दो दो मिनट के मां गुरुवर जी के जयकारे दीपक सिंह जी बंशीपुर एवं कु. सुदीक्षा ठाकुर ने लगाए सभी ने मिलकर आरती संपन्न की आरती के बाद चिंतनों का संचालन संगठन के जिला सचिव सुरेश राय जी ने किया चिंतनों की प्रथम कड़ी में ग्राम जलहरी टीम प्रमुख अशोक अहिरवार जी ने कहा कि इस सृष्टि की रचयिता मां आदि शक्ति जगत जननी जगदंबे मां है और उन्हीं की कृपा से सारा संसार चल रहा है और माता आदि शक्ति जगत जननी जगदंबे मां के आशीर्वाद से ब्रह्मा विष्णु महेश सारी सृष्टि का संचालन कर रहे हैं

मां की साधना आराधना करने से समस्त देवी देवताओं की साधना आराधना एक साथ हो जाती है ।अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बहन ललिता पाल जी ने कहा कि हमारे श्री शक्तिपुत्र जी महाराज समाज में एक परिवर्तन की लहर लाना चाहते हैं और वह लहर चहे धर्म की रक्षा राष्ट्र की रक्षा मानवता की सेवा की हो चाहे राजनीति में परिवर्तन की हो और धर्म की रक्षा के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन कार्य कर रहा है एवं राजनीतिक में बदलाव के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी समाज सेवा का निरंतर कार्य कर रही है अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत जी ने कहा कि भगवती मानव कल्याण संगठन निरंतर समाज सुधार धर्म का काम कर रहा है इसी कड़ी में नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए निरंतर गांव गांव और शहर शहर जाकर लोगों को नशा मुक्ति की प्रेरणा दे रहा है उसी क्रम में नशामुक्त जबलपुर पदयात्रा में भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन पूजा दीदी जी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी जी द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2025 को नशा मुक्त रैली निकाली जा रही है जिसमें दमोह जिले के समस्त गुरु भाई गुरु बहने सम्मिलित होंगे !वहीं दूसरी ओर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश में लगने जा रहे शक्ति चेतना जन जागरण शिविर 8-9 फरवरी का दो दिवसीय शिविर में समस्त देशवासी सादर आमंत्रित है ईश्वर में श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा अच्छा रहस्यौं की जानकारी समाज कल्याणकारी विचारधारा एवं निःशुल्क दीक्षा प्रदान की जाती है जो व्यक्ति नशा करते हैं उनको इस शिविर में ले जाने मात्र से ही लाभ होता हैं अतः आपको रहने खाने पीने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी!महा आरती में आए हुए समस्त मां भक्तों का आभार प्रकट भारतीय शक्ति चेतना पार्टी तहसील जबेरा के ब्लॉक अध्यक्ष भुजबल सिंह जी ने किया ?

स्टेट हेड महेन्द्र सिंह…

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब!

जिला दमोह मध्य प्रदेश नशामुक्ति अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने बीती रात्रि 8:30 बजे के लगभग पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब। पन्ना जिले के रैपुरा थानांतर्गत मोहन्द्रा रोड पर जरगंवा मोड़ पर पकड़ी अवैध शराब। पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपियों के

Read More »

नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत !

जिला दमोह मध्य प्रदेश ब्लॉक स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने एवं पदाधिकारियों ने अध्यक्षों का किया जोरदार स्वागत दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विशाल कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन 19 ,20 दिसंबर को पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में ऋषियों के सिरमौर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज

Read More »

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ हुआ ..

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ समाजवादी युवजन सभा महानगर आगरा द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर श्री जे० रवीन्द्र गौड़,जी पुलिस कमिश्नर आगरा जी को प्रार्थना पत्र दिया गया और मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की आश्वासन मिला कि जांच कर कार्यवाही की

Read More »

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न !

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों से वृक्षारोपण हेतु अभी से स्थान चिह्नित करने पौधों की संख्या आदि का प्लान तैयार कर प्रेषित करने

Read More »