तहसील शहपुरा:-भगवती मानव कल्याण संगठन महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बहन सावित्री जी ने अपने घर पर आरती क्रम किया। जन्मदिन के उपलक्ष पर एवं मां भगवती जगत जननी जगदंबा एवं गुरुवर श्री जी का आशीर्वाद लेते हुए । धर्म प्रेमी लोगों सेभी बोला की कोई भी व्यक्ति आरती क्रम दुर्गा चालीसा पाठ 5 घंटे या 24 घंटे करवा सकता है । एवं कोई भी धार्मिक कार्यक्रम के साथ जन्मदिन मनाना चाहिए । आज छोटी-छोटी बच्चे नशा की ओर जा रहे हैं। और जन्मदिन केक काटकर एवं पार्टी करके के जन्मदिन मनाते हैं। एवं आज व्यक्ति लोग नशा दारू मुर्गा के साथ जन्मदिन मना रहे हैं । एवं बोलते हैं कि आज केक कटेंगे और पार्टी देंगे धार्मिक कार्यक्रम सेआस्था घट गई है। ऐसा नहीं। करना चाहिए। आज बुजुर्ग लोग कर रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों की भी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं। छोटे-छोटे बच्चों को धार्मिक कार्यक्रम से जोड़कर और स्वयं अपने घर पर धार्मिक कार्यक्रम के साथ जन्मदिन मनाया या।शादी विवाह का कोई भी कार्यक्रम करें तो धार्मिक कार्यक्रम के साथ करें। सभी व्यक्ति अपने घर पर आरती क्रम और दुर्गा चालीसा पाठ करवा सकते हैं । नशा मांस जैसी एवं पार्टी करके ऐसी चीजों का उपयोग करें । एवं भगवती मानव कल्याण संगठन की महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बहन सावित्री सभी व्यक्तियों एवं धर्म प्रेमी लोगों को गुरुवर श्री की मां भगवती जगत जननी जगदंबा जी विचारधारा बतलाने के साथ हृदय से आभार व्यक्त किया है।एवं सभी से बोला है संकल्प लेते हुए नशा मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन भय भूख भ्रष्टाचार से मुक्त का संकल्प भी लिया है।
स्टेट हेड महेन्द्र सिंह