औरैया कानपुर देहात व औरैया की जनपद सीमा पर पहुँचा समाजवादी पार्टी का चुनावी रथ इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियां के नाम उन्होंने कहा कि असली विकास केवल समाजवादी सरकार में हुआ है ।भाजपा तो बेवजह का ढिंढोरा पीट रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया युवाओं को लैपटॉप, 100 नंबर पुलिस सेवा 108 नंबर एंबुलेंस सेवा और कहा- पुलिस का अन्याय भी बढ़ा है।आपराधिक घटनाएं बड़ी। समाजवादी सरकार ने
पुलिस के लिए 100 नंबर गाड़ी दी थी। भाजपा ने बदलकर 112 कर दिया। नंबर तो बढ़ा दिया पर सुविधाएं नहीं बढ़ाई। पुलिस को लगा कि नंबर बढ़ा तो वसूली बढ़ा देना चाहिए। पुलिस का अन्याय भी बढ़ा है। आज युवा, नौजवान नौकरी के लिए भटक रहा है। इस सरकार में 10 पेपर लीक हुए। नौजवान मेहनत करता रहा उसे निराशा हाथ लगी।अगर नौकरी देनी पड़ी, तो आरक्षण देना पड़ेगा
सरकार ने जानबूझ कर पेपर लीक कराए, यह इसलिए करा रही है कि नौकरी न देनी पड़े। जनपद के सटे गांव लालगांव, कानपुर देहात व औरैया से चलकर याकूबपुर में रवि राजपूत के निवास पर व याकूबपुर चौराहे पर हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में सपाइयों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। और बेला रोड शो के लिए रवाना होते हुए बेला पहुँचे वहाँ सपाइयों द्वारा भव्य माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यापड़ किया उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान के दिशा निर्देशों पर चलकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से जी जान से चुनाव में मेहनत करने की बात कही और सरकार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के पक्ष वोट देने की अपील की। इस दौरान पूर्व मंत्री विनोद यादव ( कक्का) पूर्व जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रवि राजपूत समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष बिधूना हिमांशु गुप्ता, गजेंद्र गुप्ता, श्रीमती रेखा वर्मा विधायक बिधूना श्रीमती नीलम राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन दिवाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनीता राजपूत रानू पालीवाल विधानसभा अध्यक्ष सुशील वर्मा अखिलेश यादव विवेक कुमार प्रभाकर ध्रुव यादव जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी राकेश यादव सुरेश राजपूत मूलचंद पाल निरूपेंद्र यादव राजेश राजपूत डॉक्टर नवीन वर्मा विधायक प्रतिनिधि अनमोल यादव शिवनाथ सिंह यादव पूर्व जिला अध्यक्ष राजवीर यादव शिव सिंहपाल,आदि लोगों का मंच से आभार व्यक्त किया।
रवि राजपूत जिला संवादाता