Satyavan Samachar

आज़मगढ़ जिला अस्पताल के शौचालय से नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।

आज़मगढ़ जिला अस्पताल के शौचालय से नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी  आज़मगढ़ जिला अस्पताल के महिला वार्ड में

Read More »

मुख्यमंत्री ने जनपद कानपुर नगर में अडानी डिफेन्स सिस्टम्स एण्ड टेक्नोलॉजी लि0 के एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने के लिए
प्रदेश सरकार द्वारा उ0प्र0 डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के
निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा : मुख्यमंत्री

उ0प्र0 में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरीडोर के लिए आई0आई0टी0 कानपुर और आई0आई0टी0 बी0एच0यू0 को सेण्टर फॉर एक्सिलेंस के तौर पर नामित किया गया

उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरीडोर में डिफेंस एण्ड एयरोस्पेस सेक्टर
में स्टार्टअप्स के सहयोग के लिए सम्पूर्ण वातावरण बनाने का कार्य हुआ

उत्तर प्रदेश, देश के डेवलपमेण्ट में ब्रेकर नहीं, बल्कि ब्रेकथ्रू का काम कर रहा

प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड में ‘बीडा’ के रूप में नया औद्योगिक शहर बसाने जा रही

लखनऊ : 26 फरवरी, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  ने वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन अवसर पर देश के 02 डिफेंस कॉरिडोर में से 01 डिफेंस कॉरिडोर को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने की घोषणा की थी। डिफेंस सेक्टर में प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 06 नोड्स-अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट में उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसमें से कानपुर नोड में अडानी डिफेंस सिस्टम एंड टेक्नोलॉजीस लिमिटेड ने अपना कार्य प्रारम्भ किया है।
मुख्यमंत्री जी आज साढ़, जनपद कानपुर नगर में अडानी डिफेन्स सिस्टम्स एण्ड टेक्नोलॉजी लिमिटेड के एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 05 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया गया है। अब तक 05 हजार एकड़ लैण्ड को प्राप्त कर लिया गया है। इसमें लखनऊ में ब्रह्मोस, झांसी में भारत डायनमिक्स लिमिटेड, आर्म व्हीकल निगम लिमिटेड और टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, ग्लोबल इंजीनियरिंग लिमिटेड और डब्ल्यू0वी0 इलेक्ट्रॉनिक्स इण्डिया लिमिटेड का कार्य प्रारम्भ हुआ है, वहीं अलीगढ़ नोड में एंकर रिसर्च लैब एल0एल0पी0 और कानपुर में अडानी डिफेंस सिस्टम एण्ड टेक्नोलॉजी लिमिटेड जैसी बड़ी-बड़ी कम्पनियां काम कर रही हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरीडोर के लिए आई0आई0टी0 कानपुर और आई0आई0टी0 बी0एच0यू0 को सेण्टर फॉर एक्सिलेंस के तौर पर नामित किया गया है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने भी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए साझेदारी दिखाई है। उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरीडोर में डिफेंस एण्ड एयरोस्पेस सेक्टर में स्टार्टअप्स के सहयोग के लिए सम्पूर्ण वातावरण बनाने का कार्य हुआ है। इसके पीछे उद्देश्य है कि भारत डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने के साथ ही दुनिया की आवश्कताओं की पूर्ति कर सके। इस कार्य में उत्तर प्रदेश के 06 नोड्स मील का पत्थर साबित होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश, देश के डेवलपमेण्ट में ब्रेकर नहीं, बल्कि ब्रेकथ्रू का काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश को वर्ष 2017 से पहले देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा माना जाता था। आज यही प्रदेश विकास के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वर्ष 2017 से पहले जहां राज्य में तमंचे लहराए जाते थे, वहीं अब प्रदेश के डिफेंस कॉरीडोर के सभी 06 नोड्स भारत को

डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में जुट गये हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जी0बी0सी0-4.0 के माध्यम से 10 लाख 24 हजार करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतारा गया। निवेश वहीं होता है, जहां व्यक्ति के साथ-साथ पूंजी को भी सुरक्षित वातावरण मिलता है। नोएडा की स्थापना के 46 वर्ष बाद प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड में ‘बीडा’ के रूप में नया औद्योगिक शहर बसाने जा रही है। यहां देश का सबसे बेहतरीन औद्योगिक शहर बनेगा। इस पूरे क्षेत्र के युवाओं को सबसे स्किल्ड कार्यबल के रूप में तैयार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने अडानी समूह द्वारा उत्तर प्रदेश के कानपुर और तेलंगाना के हैदराबाद में एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स के शुभारम्भ को लेकर बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास भारत को डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री, भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम को थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री राकेश सचान, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ मध्य कमान लेफ्टीनेंट जनरल एन0एस0 राजा सुब्रमणी, सलाहकार मुख्यमंत्री श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह, अडानी ग्रुप के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अडानी पोर्ट्स एण्ड एस0ई0जेड0 लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री करण अडानी ने कहा कि मात्र 15 महीने में 05 हजार एकड़ में बनकर तैयार अडानी समूह का यह उत्पादन कॉम्प्लेक्स दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा एम्यिनशन मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स है। इसकी क्षमता प्रतिवर्ष 150 मिलियन राउण्ड एम्युनिशन उत्पादन की है। यहां रायफल, लाइट मशीन गन (एल0एम0जी0), एके-47 और कार्बाइन की गोलियां बनेंगी। इसके बाद अगले चरण में आर्टिलरी गन, गोला-बारूद, तोपें और हैण्ड ग्रेनेड समेत सेना के जवानों के लिए अलग-अलग तरह के अस्त्र-शस्त्र व सुविधाओं से सम्बन्धित उत्पाद निर्मित किए जाएंगे। 1500 करोड़ रुपये से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट अगले 05 वर्ष में 03 हजार करोड़ रुपये का विस्तार प्राप्त करेगा। इससे 04 हजार लोगों को जहां सीधे-सीधे रोजगार प्राप्त होगा, वहीं इससे 05 गुना ज्यादा अप्रत्यक्ष रोजगार भी यह कॉम्प्लेक्स सृजित करेगा। साथ ही, यह कॉम्प्लेक्स अपनी ऊर्जा की जरूरतों के लिए सोलर पावर और वेस्ट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा।

Report Saikh Faizur Rahman

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

आज़मगढ़ जिला अस्पताल के शौचालय से नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।

आज़मगढ़ जिला अस्पताल के शौचालय से नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी  आज़मगढ़ जिला अस्पताल के महिला वार्ड में

Read More »

सगे भाई पर गैस सिलेंडर से हमला हालत गंभीर।

माहुल(आजमगढ़)।अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में शुक्रवार देर रात फल विक्रेता पर अर्धविक्षिप्त छोटे भाई ने गैस सिलेंडर से हमला कर दिया। जिसमें वह

Read More »

आजमगढ़ थाना पवईः किशोरी के साथ दुष्कर्म के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार।

आजमगढ़ थाना पवईः किशोरी के साथ दुष्कर्म के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार । पूर्व की घटना/इतिहास              

Read More »

पवई आजमगढ़ वरिष्ठ उप निरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मी लाइन हाजिर।

पवई आजमगढ़ वरिष्ठ उप निरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मी लाइन हाजिर आजमगढ़: जनपद के पवई थाना पुलिस द्वारा पशु तस्करों के हमले की घटना को

Read More »