Satyavan Samachar

अयोध्या धाम को जल्द मिलेगी तीन नये पथों की सौगात !- लक्ष्मण पथ,अवध आगमन पथ और क्षीरसागर पथ के नाम से बनेंगे तीन नए पथ

तीनों पथों की कुल लम्बाई होगी 7.40 किमी

पथ निर्माण में आएगी 29937.50 लाख रुपए की लागत

अयोध्या, 18 फरवरी। श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए प्रतिदिन लाखों की तादात में श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में अयोध्या की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ा है। कई बार जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है। इस समस्या से श्रद्धालुओं को निजात दिलाने व अयोध्या आने वाले हर रामभक्त को आसानी से रामलला का दर्शन हो सके, इसके लिए योगी सरकार ने वैसे तो पहले से ही चार नए पथों का निर्माण कराया है, फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अब तीन और नए पथों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। बनाए जाने वाले तीनो पथों की लम्बाई लगभग 7.40 किलोमीटर रहेगी। इनके निर्माण पर 29937.50 लाख रुपए योगी सरकार खर्च करेगी।

नए पथों का शीघ्र ही निर्माण होगा प्रारंम्भ
अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम के झाम से न जूझना पड़े इसके लिए तीन नए पथों का निर्माण किया जाएगा। पहला पथ होगा लक्ष्मण पथ, जिसकी लम्बी होगी 6.70 किमी। इसके निर्माण पर 26222.65 लाख रुपए की लागत आएगी। यह गुप्तारघाट से राजघाट तक फोर लेन बनाया जाएगा। दूसरे बनने वाले पथ को अवध आगमन पथ का नाम दिया गया है। यह क्षीरसागर पथ से रामपथ तक 0.30 किमी लम्बा बनाया जाएगा। इस पथ के निर्माण पर 1689.32 लाख रुपए की लागत आएगी। अयोध्या मे बनने वाले तीसरे पथ को क्षीरसागर पथ का नाम दिया गया है। इसकी लम्बाई 0.400 किमी रहेगी। इसके निर्माण पर 2025.53 लाख रुपए की लागत आएगी। नए बनने वाले इन तीनों पथों के निर्माण का दायित्व लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड को सौंपा गया है।

पहले से संचालित हैं चार पथ
नव्य-भव्य और दिव्य मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही योगी सरकार ने आने वाली भीड़ का अनुमान लगाते हुए सहादतगंज से नयाघाट तक लगभग 13 किमी लम्बा फोर लेन रामपथ, बिड़ला धर्मशाला से रामजन्म भूमि तक .566 किमी लम्बा जन्मभूमि पथ, श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी तक .742 किमी भक्ति पथ व लता मंगेशकर चौक से लखनऊ-गोरखपुर हाईवे तक फोर लेन धर्म पथ का निर्माण कराया था। फिर भी जिस प्रकार श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है उसे देखते हुए तीन नए पथों का अयोध्या मे निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

Saikh Faizur Rahman

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा ने ज्ञापन सौंपा, नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा, होली मिलन समारोह संपन्न।

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा की जिला इकाई द्वारा सोमवार को आयोजित आवश्यक बैठक और होली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह

Read More »

शराब के ठेके पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव ।

अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चमुर्खा कटेहरी में सोमवार की दोपहर सरकारी बीयर व देशी शराब के ठेके पर एक युवक की संदिग्ध

Read More »

ड्यूटी से नदारद एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक निलंबित।

होली सुरक्षा ड्यूटी स्थल पर नदारद मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।होली को लेकर सभी पुलिस

Read More »

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला 1अभियुक्त गिरफ्तार!

थाना-रौनापारः- पूर्व की घटना/इतिहास का विवरणः- वादिनी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 17.12.24 को समय करीब 02.00 रात्रि में वादिनी

Read More »