रिपोर्ट :-अनिल कुमार गुप्ता अजीतमल औरैया:
औरैया: जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक के दौरान निम्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में प्रवर्तन एवं अभियोजन संबन्धी कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में स्थित जिला आबकारी विभाग के अन्तर्गत संचालित सभी एल्कोहाॅलिक बेवरेजेज (निर्माता/रिपैकर/वितरक/ ट्रान्सपोर्टर/थोक विके्रता/फुटकर विके्रता) से सम्बन्धित सभी प्रतिष्ठानों को FSSAI के अन्तर्गत खाद्य लाइसेन्स से आच्छादित किया जाना है। इसी क्रम में जनपद में 146 दुकानों में 113 दुकानों को खाद्य लाइसेंस से आच्छादित कराया जा चुका है, शेष 33 दुकानों को खाद्य लाइसेन्स से अच्छादित कराया जाना शेष है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया, कि शेष 33 दुकानों को यथाशीघ्र खाद्य लाइसेन्स से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें, तथा पूर्व में जारी/कालातीत हुए लाइसेन्सों को तत्काल नवीनीकरण कराने हेतु निर्देशित करें। साथ ही जनपद में स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा संचालित समस्त दुकानों को FSSAI के अन्तर्गत खाद्य पंजीकरण से आच्छादित किया जाना है। जनपद में संचालित लगभग 594 दुकानों में से 465 दुकानेां को खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण से पूर्व में आच्छादित कराया जा चुका है, शेष 129 दुकानों को खाद्य लाइसेन्स/पंजीकरण से अच्छादित कराया जाना शेष है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया, कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत शेष दुकानों को यथाशीघ्र खाद्य लाइसेन्स/पंजीकरण से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित सभी प्रतिष्ठान (समस्त कोल्ड स्टोरेज/फ्रूड राॅयपनिंग चैम्बर) के सभी प्रतिष्ठानों को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन् विभाग औरैया से खाद्य लाइसेंस से आच्छादित कराने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर जिला उद्यान अधिकारी के सहयोग से जनपद में संचालित समस्त 14 कोल्डस्टोरेज को खाद्य लाइसेन्स से आच्छादित कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्यान अधिकारी की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु निर्देश दिया गया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि बाल पुष्टाहार के अन्तर्गत वितरित की जाने वाले खाद्य सामग्री की जाॅच समय-समय पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से करायी जाये, जिनकी जाॅच रिपोर्ट संतोषजनक प्राप्त न होने पर सम्बन्धित अधिकारी को सुधार हेतु नियमानुसार कार्यवाही करें तथा विधिक नमूनें संग्रहीत कर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी द्वारा दूध/दुग्ध उत्पादों से सम्बन्धित नमूना संग्रहण की कार्यवाही निरन्तर करने के निर्देश दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक से आई0ई0सी0 कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी ली गई और निर्देशित किया गया कि जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम किये जायें, खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु आवश्यक सामग्री खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन् विभाग से प्राप्त कर विद्यालयों में वितरित करायें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक चारु निगम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।