ऐलायन्स एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का भव्य शुभारंभ
गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत,निकट पूर्वी मंठी गेट के समीप ऐलायन्स एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के अनाथ, असहाय, निर्धन, विकलांग, विधवा, गरीब और बेसहारा लोगों को निःशुल्क शिक्षा तथा आवश्यक सहायता प्रदान करना है।ट्रस्ट द्वारा संचालित योजनाओं में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों का समावेश भी किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग पहुंचे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएं।
ट्रस्ट द्वारा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को उचित सम्मान भी प्रदान किया जाएगा, जिससे समाज में सकारात्मक प्रेरणा का प्रसार हो।
हम समस्त मीडिया बंधुओं से निवेदन करते हैं कि इस जनहितकारी प्रयास को अधिक से अधिक प्रचारित करें, ताकि ज़रूरतमंदों तक इसकी जानकारी पहुंचे और वे इसका लाभ उठा सकें।
इस कार्यक्रम के दौरान मत्स्य विभाग के उत्तर प्रदेश के चेयरमैन विरु साहनी राज्यमंत्री दर्ज़ा प्राप्त ,हरिगोबिन्द चौबे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष सहजनवां,सूरज भईया, अनील पटेल, अमीत पटेल, फिरोज़ खान, ओंकार त्रिपाठी, विवेक पाण्डेय, नीतेश शुक्ला, अमरेश निषाद,विजय कुमार पाण्डेय, मोहजम अली, इसरार खान, अर्शद खान, प्रधान प्रवासी, संतराज यादव, अशोक चौधरी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, बेचन शर्मा अन्य लोग मौजूद रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर सुनील कुमार
