सहजनवा गोरखपुर। यह घटना आज सहजनवा क्षेत्र की है, जहां एक 30 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती का आरोप है कि सहजनवा पुलिस की लापरवाही और दुर्व्यवहार के कारण उसने यह कदम उठाया। युवती ने अपने परिजनों के लिए लिखे सुसाइड नोट में कहा है कि पुलिस ने उसे थाने बुलाकर जलील किया, जिससे वह परेशान हो गई और आत्महत्या का फैसला किया। अब युवती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस की भूमिका और कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर सुनील कुमार
