Satyavan Samachar

जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने हेतु 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का किया शुभारम्भ !

जिलाधिकारी औरैया श्रीमती नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा चौधरी विशम्भर सिंह भारती इण्टर कॉलेज औरैया में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा द्वितीय अभियान का शुभारम्भ किया जिसमे में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढने को लेकर भारी वाहनों जैसे ट्रैक्टर,ट्रक, ट्राला बस आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाने हेतु निर्देशित किया गया, परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग को कार्य योजना बनाकर पखवाड़े को सफल बनाए जाने के निर्देश दिए गए । सड़क पर बिना लाइसेंस व फिटनेस के वाहनों की जॉच की जायेगी, बसों के स्पीड कंट्रोल डिवाइस की जांच,चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच एवं क्रू की वर्दी की जांच, निगम एवं अनुबंधित बसों में रिफलेक्टिव टेप लगायें, चालकों को रात में बस संचालन के दौरान हेडलाइट के हाईबीम प्रयोग के संबंध में जानकारी देना जैसी गतिविधियों को सुनिश्चित कराया जाएगा। परिचालकों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रैश ड्राइविंग पर नियंत्रण के लिए मार्ग पर बसों का औचक निरीक्षण तथा चालकों की काउंसिलिंग के साथ ही समस्त चालकों की सड़क सुरक्षा के संबंध में काउंसिलिंग एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत सीएमवीआर रुल्स तथा वर्तमान परिस्थितियों में एक्सप्रेस-वे व अन्य हाईवेज पर बस के सुरक्षित संचालन, लेन ड्राइविंग ओवरटेकिंग, ब्रेकिंग आदि की जानकारी दी जायेगी तथा उपस्थित छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों को पालन करने की शपथ दिलायी गयी व महोदय द्वारा वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । इस दौरान सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी औरैया , अधिशासी अधिकारी, कॉलेज के अध्यापक व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »