Satyavan Samachar

औरैया अजीतमल में पति पत्नी और ससुर में झगड़ा होने के कारण गुस्से में आगे दमन ने छप्पर में लगा दिया

औरैया संवाददाता

अजीत मलकोट वाली 800 क्षेत्र के गांव पूर्व अधम मेंएक घर में कहे सुनी हो रही थी आप उसमें झगड़ा हो रहा था पति-पत्नी का इसी दौरान दामाद ने गुस्से में आकर छप्पर में आग लगा दी लपटे उठती देख गांव के खलबली मच गई पुलिस वह दमकल टीम की सूचना पाकर तत्काल पहुंच गई कुछ घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आपको काबू पाया गया पूर्वधूत निवासी शिवपाल पुत्रसुख का दामन ससुराल आया हुआ था किसी बात को लेकर बिटिया और दामाद के बीच कहां सुनी हो गई इसी दौरान दामाद ने आवास खोकरघर के बाहर रखे छप्पर में आग लगा दी खेत पर काम कर रहे पिता श्रीपाल को खबर लगी तो दौड़ते पांव आया तब तक देर हो चुकी थी आज की दफटन का अपना विकराल रूप दिखा दिया था ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस दमकल टीम कीगांव पहुंची इसके बाद आग पर काबू पाया गया आज की चपेट में आकर चारपाई समिति काफी अनाज व ग्रस्त का सामान जलकर राख हो गया पुरुष ने दामाद को हिरासत में लिया 12 घंटे के बाद छोड़ दिया पीड़िता अंजलि ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफपुलिस को तहरीर दी कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने कार्रवाई का हवाला देकर पिता को घर भेज दिया था लेकिन अभी तक पिता को कोई न्याय नहीं मिला है वीरता दर-दर की ठोकर खाती हुई भटक रही है
देखते हैं पिता अंजलि को प्रशासन की तरफ से कब तक न्याय मिलता है या फिर ऐसे ही एसपी कार्यालय ठाणे भटकती रहेगी प्रशासन इस पर कब अपना रवैया अपना आएगा

Shashank Yadav
Author: Shashank Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »