Satyavan Samachar

 मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में ऑपरेशन कायाकल्प /मिशन प्रेरणा !

ब्रेकिंग न्यूज़:औरैया:-मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में ऑपरेशन कायाकल्प /मिशन प्रेरणा/निपुण भारत एवं एमडीएम से संबंधित शिक्षा विभाग के कार्यों की बैठक में विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विद्यालयों को आकर्षक बनाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी दी जाए इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी व अध्यापक अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करें और जहां भी कोई कमी दृष्टिगत हो तो तत्काल संबंधित को अवगत कराये जिससे उसमें गुणवत्तापूर्ण सुधार कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में एमडीएम, शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए जिससे छात्र-छात्राओं को पौष्टिक आहार व शिक्षा मानक के अनुरूप मिल सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता संबंधी शिकायत पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत संतृप्त किए जाने वाले विद्यालयों में जो भी कार्य शेष रह गए हैं उन्हें तत्काल पूर्ण कराया जाए इसके लिए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर खंड विकास अधिकारी को तीन दिन के अंदर (सोमवार) उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कार्य पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जहां भी विद्यालय की चाहरदीवार अवशेष हैं उसका निर्माण जिला विकास अधिकारी नियमानुसार कराये। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान अधिकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम हो तो इसके लिए अभिभावकों आदि से भी संपर्क कर लें जिससे बच्चें अधिक से अधिक विद्यालयों में उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान यह भी देखें कि गंदगी आदि न रहने पाए और यदि किसी प्रकार की कोई अनैतिक कार्य की जानकारी प्राप्त होती है तो उसके लिए नियमानुसार कार्यवाही कराये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य,जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा ने ज्ञापन सौंपा, नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा, होली मिलन समारोह संपन्न।

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा की जिला इकाई द्वारा सोमवार को आयोजित आवश्यक बैठक और होली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह

Read More »

शराब के ठेके पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव ।

अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चमुर्खा कटेहरी में सोमवार की दोपहर सरकारी बीयर व देशी शराब के ठेके पर एक युवक की संदिग्ध

Read More »

ड्यूटी से नदारद एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक निलंबित।

होली सुरक्षा ड्यूटी स्थल पर नदारद मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।होली को लेकर सभी पुलिस

Read More »

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला 1अभियुक्त गिरफ्तार!

थाना-रौनापारः- पूर्व की घटना/इतिहास का विवरणः- वादिनी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 17.12.24 को समय करीब 02.00 रात्रि में वादिनी

Read More »