Satyavan Samachar

तीन दिन से भूखा 7 साल का बच्चा पहुंचा पुलिस चौकी, दारोगा के सामने दहाड़ें मारकर रोने लगा, बोला- मां ने भी कुछ नहीं खाया,दारोगा ने घर पहुंचकर खाने का कराया इंतजाम

मिर्जापुर।उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।जिसे पढ़कर आंखों में आंसू आ जाएंगे। यहां सात साल का बच्चा जब भूख बर्दाश्त नहीं कर पाया तो पुलिस चौकी पहुंच गया।बच्चा गेट पर पहुंचते ही दारोगा के सामने दहाड़ें मारकर रोने लगा।जब पुलिसकर्मियों ने बच्चे से वजह पूछी तो पूरी बात बताई।बच्चे ने बताया कि घर में मां बीमार है और वह तीन दिन से भूखा है। इसके बाद पुलिस अफसर उसके घर पहुंचे और मदद की।बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले की चुनार तहसील के पटिहटा का रहने वाला सात साल का बच्चा इमियाचट्टी पुलिस चौकी पर पहुंचा और दरोगा के सामने दहाड़ें मारकर रोने लगा। चौकी में मौजूद प्रभारी दिलीप गुप्ता ने बच्चे को पास बुलाया और वजह पूछी।बच्चे ने बताया कि उसने पिछले तीन दिन से कुछ नहीं खाया है।घर पर मां ने भी कुछ नहीं खाया है।इसके बाद दरोगा ने बच्चे को चुप कराया और उसके साथ उसके घर पहुंचे।दारोगा ने बच्चे के घर में खाने का इंतजाम कराया।

बता दें कि पुलिस चौकी पहुंचे सात साल के बच्चे के पिता का तीन साल पहले निधन हो चुका है।मां मानसिक रूप से बीमार रहती है।मां और बेटे दोनों के पास आवास नहीं है।इस वजह से गांव में काली जी के मंदिर में एक कमरे में दोनों रहते हैं।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

नव वर्ष की पहली मासिक महाआरती में उमड़ा जनसैलाब मां गुरुवर के जयकारों से गूंजा हटा नगर!

जिला दमोह मध्य प्रदेश दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर मां की भांति माह के तीसरे रविवार को मासिक महा आरती का आयोजन हटानगर में किया जाता है इसी कड़ी में आज मां पीतांबरा पीठ देव श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में मासिक

Read More »

बुंदेली रसोई के सामने भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश हटा,दमोह! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 100 गोवा इंग्लिश अबैध शराब है! आरोपियों का मोटरसाइकिल नंबर MP 34 MQ 7293 दो आरोपी दिलीप यादव छत्तरपुर दुसरा आरोपी सूरज वर्मा अवैध शराब मोटरसाइकिल सहित दिनांक – 19 जनवरी-

Read More »

टीबी मुक्त अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में गोद लिए 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण

 इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में गोद लिए 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण व 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ धर्मेंद्र चिकित्सा अधीक्षक

Read More »

ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन ।

उत्तराखंड। पिथौरागढ़ में आज सुबह दस बजे राष्ट्रीय सचिव प्रेम किशोर गंगवार ने उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया कि ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ पुत्र धर्म दास महाराज के निर्देश जारी किया है कि भारतीय जनता पार्टी को बहुमुल्य वोट दे और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को

Read More »