ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया:
नगर पंचायत ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान ! अतिक्रमण अभियान चलने से अस्थायी अतिक्रमण किये दुकानदारों में मची खलबली।
अस्थायी अतिक्रमण हटाते नज़र आये दुकानदार,
अस्थायी अतिक्रमण किये दुकानदारों के स्टूल,बैंच आदि अतिक्रमण को नगर पंचायत ने ज़ब्त कर ट्रैक्टर में भरवाया।
तो वहीं स्थायी अतिक्रमण वालों पर नहीं पड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान का कोई असर।
नगर पंचायत द्वारा अस्थायी अतिक्रमण पर दिया गया मुख्य रूप से ज़ोर,जबकि स्थायी अतिक्रमण को किया गया नज़र अंदाज़।स्थायी अतिक्रमण वालों पर नगर पंचायत ने दिखाया रहम।
दुकानदारों का कहना चेहरा देख कर हटवाया गया अतिक्रमण, सब्जी मंडी से लेकर चमनगंज तिराहे तक लगते हैं अतिक्रमण किये दर्जनों ठेले,
कुछ ठेले वालों पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान का हंटर जबकि कुछ अतिक्रमण किये ठेले वालों को किया गया नज़र अंदाज़।नगर के दुकानदारों में नगर पंचायत के इस चेहरा देख अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ तरह तरह की चर्चाएं।
नाले के ऊपर ग्राहकों के खड़े होने के लिए लगे पटरों को भी नगर पंचायत ने जब्त किया। वहीं गुरुवार को चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमण की बजाय खुद की फ़ोटो खिंचवाने का शोक दिखा अधिकारी व उनके अधीनस्थों में।
औरैया जनपद के नगर पंचायत फफूँद का मामला।