Satyavan Samachar

यात्रा की अगुवाई करेंगे किन्नर भूत प्रेत और संत महंत वाराणसी !

डोले पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे काशी के कोतवाल, यात्रा की अगुवाई करेंगे किन्नर भूत प्रेत और संत महंत
वाराणसी। काशी कोतवाल बाबा कालभैरव चार दिसंबर को डोले पर सवार होकर काशी का जायजा लेने निकलेंगे। जन्मोत्सव के तीन दिनी आयोजन के दौरान बाबा की भव्य डोला यात्रा निकाली जाती है। इस दौरान बाबा के दर्शन को काशीवासी उमड़ते हैं।
जन्मोत्सव आयोजन के दौरान पांच दिसंबर को अष्ट भैरव पूजन होगा। वहीं जन्मोत्सव महाआरती मध्य रात्रि 12 बजे होगी। तीसरे दिन छह दिसंबर को भक्तों में प्रसाद वितरण के लिए भंडारा लगाया जाएगा। सभी आयोजन बड़ी पियरी चौखंडी वीर स्थित बाबा श्री कालभैरव के मंदिर से किया जाएगा। चार दिसंबर की दोपहर 12 बजे बाबा कालभैरव की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैल, लाग विमान, काली प्रतिमा, औघड़ स्वरूप भूत प्रेतों की टोली, पंचदेवता स्वरूप अष्ट भैरव झांकी, निशान ध्वज आदि होंगे। शोभायात्रा के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद गिरी होंगे। उनके साथ संत-महंत भी रहेगे। शोभायात्रा की अगुवाई किन्नरों की टोली करेगी।
बाबा का होगा अन्नकूट श्रृंगार
बाबा विश्वनाथ की नगरी में उनका दर्शन तभी सफल माना जाता है जब भक्त भूतों के संघ के नायक बाबा भैरवनाथ का दर्शन करते हैं। मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को देवाधिदेव महादेव की क्रोधाग्नि से प्रकट बाबा भैरवनाथ का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा। इस वर्ष पांच दिसंबर को भैरव प्राकट्योत्सव को महाभैरवाष्टमी के रूप में मनाया जाएगा। कज्जाकपुरा स्थित लाट भैरव मंदिर में विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे। शाम के वक्त बाबा का भव्य अन्नकूट श्रृंगार होगा। सांध्यकालीन महाआरती के साथ ही पाक्षिक अष्टमी पूजन किया जाएगा !

सुधिर सिंह राजपूत.. 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए जिलाधिकारी!

किसी भी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए संवाद कर संस्तुष्टि पूर्ण समाधान ससमय करायें सुनिश्चित। समय से जानकारी प्राप्त होने के पश्चात भी यदि शिकायत डिफाल्टर होती है तो संबंधित के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी अंकित। कोई आवेदक बार-बार शिकायत के लिए परेशान होता है

Read More »

24 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, प्रशासन ने तैयारियां पूरी की।

अम्बेडकरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार

Read More »

शहीद चंद्रशेखर आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता अजगैन उन्नाव।

खबर उन्नाव  16/2/2025 को खेला जाएगा फाइनल मैच दा ऑलराउंडर अजगैन व जे डी एस जलाल पुर के बीच खेला जाएगा मुकाबला बत्तीस टीमो की दौड़ में दो टीमें पहुंची फाइनल में जहां एक ओर भारी सख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना पायी जा रही है वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर पत्रकार ग्राम

Read More »

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान !

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान प्रदेश में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में हल्का ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह

Read More »