Satyavan Samachar

OPERATION_CLEAN इटावा पुलिस !

इटावा पुलिस द्वारा 01 वांछित शातिर लुटेरे को पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी सोने की चैन, नकदी एवं मुठभेड के दौरान प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल, अवैध तमंचा, मिस कारतूस, खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरणः-
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 29/30.11.2023 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि थाना जसवंतनगर क्षेत्रांतर्गत न्यू कृष्णा ढाबा के पास सोने की चेन एवं नगदी लूटने वाला अभियुक्त ग्राम व्यासपुर की ओर से महासिंहपुर की ओर आ रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा ग्राम व्यासपुर के पास बम्बा पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जाने लगी । इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार 01 व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उसके द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे मोडकर भागने का प्रयास किया गया जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसमें 01 गोली थाना प्रभारी बकेवर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त शिवम सविता उर्फ अमरेन्द्र पुत्र उमानारायन के पैर में गोली लगने के उपरान्त उसे घायल अवस्था मे ग्राम व्यासपुर के पास बम्बा पुलिया से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछः-
गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर एवं 01 सोने की चैन(लूटी हुई) व 16,780/- रुपये बरामद किये गये । पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 21.11.2023 को थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत न्यू कृष्णा ढाबा के पास नगदी एवं सोने की चैन की लूट की थी जिसके संबंध में थाना जसवंतनगर पर मु0अ0सं0 291/23 धारा 323/342/504/506/392 भादवि पंजीकृत है ।
उक्त गिरफ्तारी,बरामदगी एवं पुलिस मुठभेड़ के संबंध मे थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 447/23 धारा 307/411 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »