Satyavan Samachar

अवैध असलहे व चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार!

जनपद औरैया दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा घर में चोरी करने वाले अभियुक्त को मय अवैध असलहे व चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 28.11.2023 को वादी अंजू देवी पत्नी मुकेश कुमार निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 27.11.2023 को दोपहर में मैं जब अपने घर की छत पर बैठी थी तभी गांव के ही गोलू व मूरतलाल पुत्रगण छेदीलाल शंखवार निवासीगण ग्राम हरचंदपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा मेरे घर के दरवाजे खुले देखकर घर में घुसकर रखे जेवरात व नगदी चोरी कर ली है।जिसके संबंध में थाना दिबियापुर पर मु0अ0सं0 738/23 धारा 380 IPC बनाम गोलू व मूरतलाल पुत्रगण छेदीलाल शंखवार पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी।
इसी क्रम में आज दिनांक 30.11.2023 को थाना दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही व आवश्यक घेराबन्दी करते हुए फूटीगढी के पास से वांछित अभियुक्त गोलू उर्फ भारत पुत्र छेदीलाल शंखवार निवासी ग्राम हरचन्दपुर थाना दिवियापुर औरैया उम्र 20 वर्ष को मय चोरी के सामान के पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के जामा तलाशी से उसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त गोलू के पास से चोरी की गयी एक मंगलसूत्र मय काली माला ,एक जोडी बृजवाला ,एक जोडी छाला पीली धातु व दो कंधनी, एक जोडी पायल सफेद धातु तथा एक बक्सा जिसमें एक साडी, एक चुनरी व पास बुक भी बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर थाना दिबियापुर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 738/23 धारा 380 IPC में धारा 411 की बढ़ोत्तरी व अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 741/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त गोलू ने बताया कि गाँव की अन्जूदेवी पत्नी मुकेश कुमार के घर पर मेरा आना जाना था, अंजूदेवी मेरे सामने अपने छोटे बक्से में रूपया अपना जेवर रखती थी । मुझे रूपये की जरूरत थी मेंने अपने भाई मूरतराम उर्फ अजय कुमार को वताकर चोरी का प्लान बनाया और फिर हम दोनो दिनांक 27/11/2023 को लगभग 03 बजे हम अंजूदेवी के घर पर गये तो घर का दरबाजा खुला था । मूरत राम उर्फ अजय कुमार मोटरसाइकिल लिये गली में खडा रहा मैं घर में जल्दी से गया और छोटे बक्से को टाट के बोरे में रखकर उठा लाया और मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग आया और फूटीगढी में पीछे खडे बबूल की झाडियो में जाकर बक्से का कुन्दा तोडा तो उसमें एक मंगलसूत्र, एक जोडी बृजवाला, एक जोडी छाला पीली धातु व 02 कंदनी व एक जोडी पायल सफेद धातु व 4000 रूपये मिले थे । प्राप्त रूपये भाई मूरतराम उर्फ अजय कुमार लेकर चला गया । हमने बक्सा बबूल की झाडियो में छिपा दिया था । आज जेवरात लेकर ठिकाने लगाने जा रहा था कि आप लोगों नें हमें पकड लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. गोलू उर्फ भारत पुत्र छेदीलाल शंखवार निवासी ग्राम हरचन्दपुर थाना दिवियापुर औरैया उम्र 20 वर्ष
बरामदगीः-
01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त गोलू के पास से चोरी की गयी एक मंगलसूत्र मय काली माला ,एक जोडी बृजवाला ,एक जोडी छाला पीली धातु व दो कंधनी, एक जोडी पायल सफेद धातु तथा एक बक्सा जिसमें एक साडी, एक चुनरी व पास बुक थी।
गिरफ्तारी करने वाली थाना दिबियापुर पुलिस टीम- उ0नि0 दिनेश कुमार मय टीम !

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »

मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरुक ।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के दृष्टिगतः- आज दिनांक 21.11.2024 को जनपद आजमगढ़ के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मनाई गई जयंती

जिला सागर मध्यप्रदेश आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उपस्थित होकर कांग्रेस जनों ने स्व इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रमुख रूप से बरिस्ठ कांग्रेस

Read More »