Satyavan Samachar

फोरलेन के निर्माण कार्य में तेजी,बिजली विभाग ने अभी तक नहीं दूर की बाधा !

बलिया।माल्देपुर से कदम चौराहा तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है। सड़क का निर्माण कराने की अवधि डेढ़ साल है। दिसंबर 2024 यह सड़क तैयार कर देनी है ताकि शहर के लोगाें को जाम से मुक्ति मिल सके।

कार्यदाई संस्था के द्वारा पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की मौजूदगी में माल्देपुर की ओर से लगभग दो किलोमीटर में दाएं लेन में नाले का निर्माण कराया है। अब उतनी ही दूरी में सड़क के लिए खोदाई का कार्य चल रहा है, लेकिन बिजली पोल, पेड़ आदि अभी भी रास्ते में खड़े हैं।

विभाग के द्वारा आधी अधूरी तैयारी के साथ कार्य कराया जा रहा है। इससे डर है कि इस सड़क का हाल भी बलिया-बांसडीह वाले पुराने फोरलेन के निर्माण वाला न हो जाए। बलिया-बांसडीह फोरलेन सड़क भी आठ साल से बन रही है।

बिजली विभाग की वजह से अभी तक मामला फंसा है। माल्देपुर से कदम चौराहा तक बनने वाले फोरलेन की लंबाई 4.455 किलोमीटर है। 48.95 करोड़ रुपये से यह परियोजना पूरी होनी है। 80 फीट चौड़ी यह सड़क बनेगी, लेकिन इस रूट में भी 100 से अधिक बिजली पोल खड़े हैं जो कार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »