Satyavan Samachar

अम्बेडकरनगर गेहूं की पांच किस्मों की बिक्री पर लगाई रोक!

सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर। मानकविहीन बीज व कीटनाशक दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के नेतृत्व में टीम ने दो दर्जन से अधिक दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान संदेह में बीज व कीटनाशक दवाओं के 24 नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया। इसके साथ ही गेहूं की पांच प्रजातियों की टैग सही न होने पर बिक्री पर रोक लगा दी।
दरअसल गुणवत्ताविहीन बीजों व कीटनाशक दवाओं की बिक्री की शिकायतें बीते कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही थीं। इसे संज्ञान में लेते हुए ही डीएम ने छापा मारने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में बुधवार को जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के नेतृत्व में मालीपुर, शांतिनगर व बसखारी में सघन अभियान चला।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि राधे बीज भंडार मालीपुर में स्वामी 303, डीवीडब्लू 222, डीबीडब्लू 187, सतनाम सीड्स एचडी 2967, हिमालयन सीड्स के गेहूं प्रजाति के कुल 6340 किग्रा. बीज वितरण पर प्रतिबंध लगाया। इन सभी के टैग जांच में सही नहीं पाए गए। इसके अलावा बीज के 14 व कीटनाशक दवाओं के 10 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब!

जिला दमोह मध्य प्रदेश नशामुक्ति अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने बीती रात्रि 8:30 बजे के लगभग पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब। पन्ना जिले के रैपुरा थानांतर्गत मोहन्द्रा रोड पर जरगंवा मोड़ पर पकड़ी अवैध शराब। पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपियों के

Read More »

नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत !

जिला दमोह मध्य प्रदेश ब्लॉक स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने एवं पदाधिकारियों ने अध्यक्षों का किया जोरदार स्वागत दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विशाल कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन 19 ,20 दिसंबर को पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में ऋषियों के सिरमौर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज

Read More »

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ हुआ ..

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ समाजवादी युवजन सभा महानगर आगरा द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर श्री जे० रवीन्द्र गौड़,जी पुलिस कमिश्नर आगरा जी को प्रार्थना पत्र दिया गया और मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की आश्वासन मिला कि जांच कर कार्यवाही की

Read More »

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न !

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों से वृक्षारोपण हेतु अभी से स्थान चिह्नित करने पौधों की संख्या आदि का प्लान तैयार कर प्रेषित करने

Read More »