सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर। मानकविहीन बीज व कीटनाशक दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के नेतृत्व में टीम ने दो दर्जन से अधिक दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान संदेह में बीज व कीटनाशक दवाओं के 24 नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया। इसके साथ ही गेहूं की पांच प्रजातियों की टैग सही न होने पर बिक्री पर रोक लगा दी।
दरअसल गुणवत्ताविहीन बीजों व कीटनाशक दवाओं की बिक्री की शिकायतें बीते कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही थीं। इसे संज्ञान में लेते हुए ही डीएम ने छापा मारने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में बुधवार को जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के नेतृत्व में मालीपुर, शांतिनगर व बसखारी में सघन अभियान चला।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि राधे बीज भंडार मालीपुर में स्वामी 303, डीवीडब्लू 222, डीबीडब्लू 187, सतनाम सीड्स एचडी 2967, हिमालयन सीड्स के गेहूं प्रजाति के कुल 6340 किग्रा. बीज वितरण पर प्रतिबंध लगाया। इन सभी के टैग जांच में सही नहीं पाए गए। इसके अलावा बीज के 14 व कीटनाशक दवाओं के 10 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।