Satyavan Samachar

जिहादी हमले पर गरम हुई सियासत,बेबस पिता के पास नहीं बचे इलाज के लिए पैसे, लगाई योगी सरकार से गुहार

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीटेक छात्र लारेब हाशमी का जिहादी नारे लगाते हुए इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमले का मामला इन दिनों में सुर्खियों में है।इस मामले में सियासत हो रही है।नेताओं की ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है।वहीं जानलेवा हमले में घायल बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के इलाज के लिए गरीब और भी बेबस पिता को आर्थिक मदद की जरूरत है। आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर बेबस पिता राम शिरोमणि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेटे के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है।

राम शिरोमणि ने कहा है कि उनके पास बेटे के इलाज के लिए अब पैसे नहीं बचे हैं।अगर आर्थिक मदद नहीं मिली तो अपना खेत बेचकर बेटे का इलाज कराना पड़ेगा।राम शिरोमणि ने कहा कि उनके पास मुश्किल ढाई से तीन बीघा जमीन है।पाई पाई जोड़कर अब तक वह 60 हजार से ज्यादा बेटे के इलाज पर खर्च कर चुके हैं।बेटे को सोमवार दोपहर 3 बजे आईसीयू वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बेटे की स्थिति में सुधार भी हो रहा है,लेकिन बेटे के इलाज में हो रहे खर्च से राम शिरोमणि और उनकी पत्नी फूलपत्ती देवी बेहद परेशान हैं।

राम शिरोमणि के अनुसार एसआरएन अस्पताल में मुफ्त दवाएं भी नहीं मिल रही हैं।परिवहन निगम के साथी कंडक्टरों द्वारा जो आर्थिक मदद दी गई थी उससे दवाइयों का इंतजाम किया था।अब तक पूरी जमा पूंजी बेटे के इलाज पर खर्च कर चुके हैं।

बता दें कि घायल बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के पिता राम शिरोमणि मजदूरी करते हैं।मां फूलपत्ती देवी गृहणी है।परिवार में दो बेटियां हैं और बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा ही घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था,जो इलेक्ट्रिक सिटी बस में संविदा पर कंडक्टर था। बीते शुक्रवार को किराए के विवाद में बीटेक छात्र लारेब हाशमी ने नैनी के औद्योगिक थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिक सिटी बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया था।इस हमले में गर्दन और हाथ में गंभीर चोटें आई थी, जिससे हरिकेश विश्वकर्मा घायल हो गया था।तब से उसका इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है।
हमले के दौरान लारेब हाशमी ने जिहादी नारेबाजी की थी। चापड़ बरामद करने के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी लारेब हाशमी घायल हो गया था। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।घायल होने की वजह से जेल के अस्पताल में लारेब हाशमी का इलाज चल रहा है।जिहादी नारेबाजी को लेकर एटीएस समेत दूसरी एजेंसियां जांच पड़ताल में जुटी हैं।

सुधिर सिह राजपूत औरैया.. 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »