इटावा ग्राम पंचायत दाईपुर में ग्राम प्रधान नमस्तक उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों में कुछ गांव के ही लोग रोड़ा बन रहे ग्राम प्रधान को नहीं करने दे रहे है कोई विकास कार्य जिसकी शिकायत कई बार सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन सत्ता पक्ष के दबंगो के सामने अधिकारियों के नांक में नकेल गिर गई वही जब ग्राम प्रधान के पति गांव में फैली गंदगी को साफ कराने पहुंचे तो गांव के ही दबंगो ने जान लेबा हमला कर दिया जिससे प्रधापति के सिर में गम्भीर चोटे पहुंची मौके पर पहुंची ग्राम प्रधान ने अपने पति को लेकर थाने पहुंची लेकिन कोई भी सुनबाई नहीं हुई ग्राम प्रधान ने बताया गांव में रोजगार सेवक एवं टीये की मिली भगत से विकास कार्यों को रोका जा रहा है गलियों की हालत काफी खराब है ग्राम प्रधान द्वारा गलियों में इंटरलॉकिंग के लिए सामग्री तैयार रखी है लेकिन दबंग गलियों का निर्माण नहीं कराने दे रहे है वही ग्रामीणों ने बताया गांव के ही पूर्व ग्राम प्रधान ने गली में ही सोंचालय का टैंक बना दिया है जिससे गली का रास्ता अबरुद्ध हो गया है ग्राम प्रधान ने बताया जब से ग्राम पंचायत में चुनाव हुआ था उसी समय पूर्व प्रधान चुनाव हार गया था लेकिन उसी समय से दुश्मनी मानने लगा और गांव के ही दबंगों का सहारा लेकर विकास कार्यों में बाधा डाल रहा है पूर्व प्रधान कई दशकों से ग्राम पंचायत में राज कर रहा था और गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराए जा रहे थे गांव में जब से प्रधान बने है तो 50 सलों से रुके विकास कार्य कराए जाने लगे तो पूर्व प्रधान को नागवार गुजर रहे है इस लिए विकास कार्यों में बाधा डाली जा रही है वही ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी एवं उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाई है!
रामकुमार राजपूत ब्यूरो रिपोर्ट इटावा :