बिग ब्रेकिंग औरैया:
औरैया से मनीष कुमार की रिपोर्ट:
भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत फूटाताल के राजस्व ग्राम एवं लोहिया ग्राम फतेहपुर लखमी का पूरा मामला
जहां गांव की मुख्य गली जिसमें पैदल निकलना भी बहुत बड़ी बात है लोगों के द्वारा कहा जाता है कि जब योगी सरकार में ग्रामीण परेशान किए जाते हैं इसका सीधा सीधा मतलब या तो सरकार अपने कार्यकाल से थक चुकी है या फिर ग्राम प्रधान और ब्लाक के कर्मचारी सरकार की गतिविधियों से परेशान हो चुके हैं जिसका कारण ग्राम पंचायतों में सीधा देखा जा सकता है इसकी सूचना ना तो प्रधान ने ब्लाक में दी और न ही ब्लाक के कर्मचारियो ने कभी पंचायतों का भ्रमण किया अगर किसी भी कर्मचारी ने भ्रमण किया होता तो गांव की ऐसी हालत देखने को नहीं मिलती इससे साफ साबित हो रहा है की ब्लाक के किसी भी सरकारी कर्मचारी को सरकार का डर नहीं है
जबकि सरकार की जो गतिविधियां हैं उनमें हर गांव साफ स्वच्छ हो इसमें ब्लाक के कर्मचारी सरकार के खिलाफ कार्य करते नजर आ रहे हैं और योगी सरकार मौन धारण कर अपनी विकास की योजनाओं को बता रही है!
![Prashant Yadav](https://satyavansamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-04-at-11.24.41-AM_uwp_avatar_thumb.jpeg)