इटावा ग्राम पंचायत चिन्डोली के डबहा गांव में भीषण गंदगी के कारण डेंगू जैसी बीमारी से जूझ रहे है ग्रामीण गलियों एवं नालियों में गंदगी विजविजा रही है उत्तर प्रदेश सरकार की स्वच्छता मिशन की खुली पोल ग्राम प्रधान बना लापरवाह भले ही उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्र में 2024 को लेकर तैयारी कर रही हो लेकिन एक बार ग्रामीणों की जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है ग्रामीण क्षेत्र में सांसद विधायक अनसूचित बस्ती अभियान जैसे जनता से रूबरू हो रहे है और सरकार की योजनाओं को गिना रहे हो लेकिन ग्राम प्रधान लापरवाही कर सरकार के मंसूबों पर पलीता लगा रहे है सरकार ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू जैसी बीमारी से निजात दिलाने के लिए स्वच्छता अभियान चला रही हो लेकिन ग्राम प्रधान एव सचिव मिलकर कागजों में विकास कार्य दिखाकर मौज काट रहे है आखिर ऐसे ग्राम प्रधान पर कब कार्यवाही होगी वही बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है लेकिन आने बाले 2024 में जनता जबाब जरूर देगी क्यों कि ग्राम प्रधान विकास कार्यों को न कराकर सिर्फ कागजों में विकास कार्य पूरे कर रहा है वही गांव में लगाया गया बाटरकूलर धूल फांग रहा है सिर्फ शो पीस में लगाकर खानापूर्ति की गई है ग्रामीणों ने बताया लाखों रुपये से लगाया गया बाटरकूलर कभी ग्रामीणों ने उसका पानी पीने का लाभ नहीं ले सके है आखिर उत्तर प्रदेश सरकार कब ऐसे लोगों पर जाच कर कार्रवाई करेगी वही ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत की जांच कराकर ग्राम प्रधान पर कार्रवाई करें
बाइट-ग्रामीण महिलाएं