Satyavan Samachar

इटावा ग्राम पंचायत चिन्डोली के डबहा गांव में भीषण गंदगी के कारण डेंगू जैसी बीमारी से परेशान ग्रामीण सरकार की स्वच्छता मिशन की खुली पोल

इटावा ग्राम पंचायत चिन्डोली के डबहा गांव में भीषण गंदगी के कारण डेंगू जैसी बीमारी से जूझ रहे है ग्रामीण गलियों एवं नालियों में गंदगी विजविजा रही है उत्तर प्रदेश सरकार की स्वच्छता मिशन की खुली पोल ग्राम प्रधान बना लापरवाह भले ही उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्र में 2024 को लेकर तैयारी कर रही हो लेकिन एक बार ग्रामीणों की जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है ग्रामीण क्षेत्र में सांसद विधायक अनसूचित बस्ती अभियान जैसे जनता से रूबरू हो रहे है और सरकार की योजनाओं को गिना रहे हो लेकिन ग्राम प्रधान लापरवाही कर सरकार के मंसूबों पर पलीता लगा रहे है सरकार ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू जैसी बीमारी से निजात दिलाने के लिए स्वच्छता अभियान चला रही हो लेकिन ग्राम प्रधान एव सचिव मिलकर कागजों में विकास कार्य दिखाकर मौज काट रहे है आखिर ऐसे ग्राम प्रधान पर कब कार्यवाही होगी वही बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है लेकिन आने बाले 2024 में जनता जबाब जरूर देगी क्यों कि ग्राम प्रधान विकास कार्यों को न कराकर सिर्फ कागजों में विकास कार्य पूरे कर रहा है वही गांव में लगाया गया बाटरकूलर धूल फांग रहा है सिर्फ शो पीस में लगाकर खानापूर्ति की गई है ग्रामीणों ने बताया लाखों रुपये से लगाया गया बाटरकूलर कभी ग्रामीणों ने उसका पानी पीने का लाभ नहीं ले सके है आखिर उत्तर प्रदेश सरकार कब ऐसे लोगों पर जाच कर कार्रवाई करेगी वही ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत की जांच कराकर ग्राम प्रधान पर कार्रवाई करें

बाइट-ग्रामीण महिलाएं

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »