Satyavan Samachar

कायाकल्प योजना अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में 19 मूलभूत व्यवस्थाओं की सुविधाओं पर किए गए कार्यों

औरैया 08 नवंबर 2023 – कायाकल्प योजना अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में 19 मूलभूत व्यवस्थाओं की सुविधाओं पर किए गए कार्यों की कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने निर्देश दिए कि कराए जाने वाले अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराकर आख्या प्रस्तुत करें जिससे उनका सत्यापन कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी से समन्वय बनाकर कार्य कराये। उन्होंने कहा कि छात्र -छात्राओं के अलग-अलग शौचालय तथा दिव्यांग शौचालय जो भी अवशेष हैं उन्हें 25 नवंबर तक खंड शिक्षा अधिकारी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में वेतन बाधित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित कार्यों को प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप ही कराया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका औरैया को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में दिव्यांग शौचालय शीघ्र बनवाये जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि फर्नीचर, टाइलीकरण आदि का कार्य भी शीघ्रता से किया जाये। उन्होंने इस दौरान मध्यान भोजन, विद्यालयों के निरीक्षण, छात्र- छात्राओं की उपस्थिति को अधिक से अधिक बनाए रखने के लिए अभिभावकों से संपर्क बनाया जाएं जिससे छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक शिक्षण कार्य के लिए विद्यालयों में उपस्थित हो। उन्होंने विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए और कहा कि इसके फोटो भी संकलित किए जाएं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपने-अपने निर्धारित निरीक्षण अवश्य करें और निरीक्षण के दौरान शिक्षा तथा मध्यान भोजन की व्यवस्था व साफ सफाई का संज्ञान अवश्य लें और अपने निरीक्षण कार्य को निर्धारित पोर्टल पर भी अपलोड करें। उन्होंने स्कूल चलो अभियान के तहत पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में बच्चों का पंजीकरण कम होने तथा निपुण भारत कार्यक्रम के तहत सदर बीआरसी की खराब प्रगति पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »