रिपोर्टर रजनीश कुमार
अटसू ,,,नगर में एक सप्ताह से चल रहे अटसू महोत्सव में आज समापन ने दिन नगर पंचायत प्रशासन ने दंगल प्रागड में बुराई का प्रतीक रावण का दहन किया गया।जिसको नगर पंचायत चेयरमैन इन्दु। स्वदेश प्रकाश पोरवाल व चौकी प्रभारी प्राशान्त कुमार ने मिलकर आग लगा रावण का अन्त किया।इस अवसर पर नगर समेत क्षेत्रीय जनता ने मौजूद रहकर साक्षी बने।
नगर के महोत्सव में दो दिवसीय दंगल,दो दिवसीय रामलीला,व मेले के साथ बुधवार को बुराई का प्रतीक जिसे लोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुतला बनाकर उसका दहन किया गया।रावण दहन का उत्सव हमेशा से किर्यक्रमो के समापन के दिन होता आ रहा है।जिसको आज विधिवत रुप से किया गया।जिसके साथ आज से ही उत्सव का समापन भी होगा।इस मौके पर नगर पूर्व चेयरमैन स्वदेश प्रकाश पोरवाल, जितेन्द्र शुक्ला, रजनीश राजपूत,संन्दीप सभासद, दिनेश कुशवाह, प्रभाकर नेता आदि लोग मौजूद रहे।