ब्रेकिंग न्यूज़
अटसू औरैया
अटसू में धार्मिक आस्था की आड़ में महिलाओं और बच्चों के सामने लगवाए गए ठुमके जबकि अटसू नगर पंचायत अध्यक्ष इंदू गुप्ता खुद महिला हे। जिस समय रामलीला के मंच पर अश्लील डांस महिलाओं और बच्चों को परोसा जा रहा था उस समय खुद नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मति इंदू गुप्ता और उनके पति स्वदेश प्रकाश पोरवाल मंच पर मोजूद थे। जनपद औरैया के नगर पंचायत अटसू में ठुमको में लुटाया जा रहा पैसा। जनता की गाड़ी कमाई नगर पंचायत विकास के कार्यों में ना लगा कर अश्लील डांस में लुटाए लाखों रुपए। अश्लील डांस का वीडियो हो रहा वायरल।

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद।
जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद। शहादत की खबर पहुंचते ही बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव डहरियापुर








