अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर निवासी हरिओम उर्फ नीलू मिश्रा 40वर्ष पुत्र राम केस मिश्रा कथा भागवत करने का कार्य करते थे। बुधवार को वह औरैया अपनी बहिन उमा के यहां गए हुए थे जहा से बापिस अपने घर सेऊपुर अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल अजीतमल क्षेत्र के बिजली घर से पहले हाइवे पर पहुंची तभी उल्टी साइड से आ रहे हार्वेस्टर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई तथा मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से चिचौली भिजवाया तथा हार्वेस्टर को कब्जे में ले लिया।
आगरा ने सैफई को हराकर किया आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियन्स ट्राफी पर कब्जा।
औरैया ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे निकालने एवं उनके मन में खेल की भावना को विकसित करने के उद्देश्य कस्बा याकूबपुर में आयोजित होने वाले पांचवे आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आगरा की टीम ने सैफई की टीम को दो एक से मौत देकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया