घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक- 31.10.2023 को वादी श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी ग्राम दरगवां थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात ने थाना कोतवाली औरैया में लिखित सूचना दी कि मेरा भांजा सर्वेश कुमार उर्फ सागर पुत्र सोने शंकर यादव निवासी ग्राम किशनपुर मड़ैया क्योटरा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया जो दिनांक-28.10.2023 को अपने बहनोई के घर ग्राम ताल्हेपुर कोतवाली औरैया गया था। मेरे भान्जे सर्वेश उर्फ सागर की जानपहचान ग्राम ताल्हेपुर निवासी रहीश की पत्नी गुलशन बानो से थी जिसकी वजह से रहीश ने पूर्व में सर्वेश को जान से मारने की धमकी दी थी। दिनांक-28.10.2023 को सर्वेश ने अपने बहनोई को बताया कि उसे रहीश गाली दे रहा था मैं जाकर देखता हूं उसके बाद से वह घर वापस नही आया हम लोगों ने आस-पास काफी खोजबीन की परन्तु कोई पता नही चल पाया।आज दिनांक-31.10.2023 को लगभग 09.00 बजे ग्राम ताल्हेपुर में राम सनेही प्रजापति के बाजरे के खेत में बोरे में बन्द एक शव मिला जो मेरे भान्जे सर्वेश उर्फ सागर का है इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्रीमती चारु निगम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा फारेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। हत्या के सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 948/23 धारा 302/201 IPC बनाम रहीश,गुलशन बानों व पप्पू के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
इसी क्रम में एस0ओ0जी औरैया व थाना कोतवाली पुलिस की गठित संयुक्त टीम ने दिनांक-31.10.2023 को समय करीब 16.55 बजे घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.रहीश पुत्र गुलाम मोहम्मद व गुलशन बानो पत्नी रहीश निवासीगण ग्राम ताल्हेपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को ग्राम लाख बहोशी के पास थाना क्षेत्र बेला से गिरफ्तार किया गया।
पूंछतांछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त रहीश द्वारा पुलिस पूंछतांछ में बताया गया कि सर्वेश उर्फ सागर के एक बहन-बहनोई मेरे गांव में रहते है अपनी बहन के घर आने-जाने के दौरान सर्वेश का मेरी पत्नी गुलशन के साथ प्रेम प्रसंग हो गया था लगभग 01 वर्ष पहले सर्वेश मेरी पत्नी को बहलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था फिर हमारी बातचीत होने के बाद मेरी पत्नी ने अपनी गलती स्वीकार कल ली व माफी मांग ली तो फिर हम पति-पत्नी एक साथ रहने लगे सर्वेश फिर भी मेरी पत्नी से मिलने का प्रयास करता रहता था मेरी पत्नी उससे किसी भी प्रकार का रिश्ता नही रखना चाहती थी। दिनांक-28.10.2023 को
मैं अपने घर पर था शाम करीब 08.00 बजे सर्वेश शराब के नशे में मेरे घर पर आया और सीधे मेरे घर पर पहुंच गया और मेरी पत्नी को पकड़ लिया तो मैने उसे अलग करने का प्रयास किया तो सर्वेश ने मुझे धक्का मार दिया तो मैंने गुस्से में आकर घर में रखी लोहे की बसूली से सर्वेश की गर्दन पर पीछे से वार किया तो सर्वेश मुह के बल गिर गया और मैने सर्वेश का मुह अपने हांथ से दबा लिया और मेरी पत्नी गुलशन बानो ने सर्वेश के पैर पकड़ लिये सर्वेश ने थोड़ी देर बाद हिलना-डुलना बन्द कर दिया तो हमने देखा तो वह मर चुका था जिसपर हम डर गये और बचने के लिए सर्वेश की लाश को प्लास्टिक की बोरी में भरकर रख दिया रात होने पर सर्वेश के शव को पत्नी की मदद से गांव के बाहर बाजरे के खेत में फेंक आये फिर सुबह होने पर डरकर हम अपनी ससुराल लाख बहोशी थाना क्षेत्र बेला भाग गये थे। जिस बसूली से मैने सर्वेश को मारा था वह घर में छिपा दी थी जो पुलिस के द्वारा बरामद की गई है।
मृतक का नाम-
सर्वेश उर्फ सागर पुत्र सोने शंकर यादव निवासी किशनपुर मडैया क्योटरा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. रहीश पुत्र गुलाम मोहम्मद
2. गुलशन बानो पत्नी रहीश निवासीगण तालेपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
बरामदगी-
आलाकत्ल-लोहे की बसूली
गिरफ्तार करने वाली टीम एस0ओ0जी औरैया- गिरफ्तार करने वाली टीम कोतवाली औरैया-
1.हे0कां0 दीपक कुमार (सर्विलांस) 1. श्री पंकज मिश्रा (प्रभारी कोतवाली औरैया)
2.हे0कां0 अंकित कुमार (एस0ओ0जी0) 2. हे0कां0 सतेन्द्र कुमार
3.कां0 गोविन्द सिंह (एस0ओ0जी0) 3.कां0 अंकित चौधरी
4.कां0 धर्मेन्द्र कुमार (एस0ओ0जी0) 4.कां0 धीरेन्द्र
5.कां0 सुभाष कुमार 5. कां0 ममता
6.कां0 विजय कांत
7. नवीन कुमार
8. कां0 ललित पटेल