Satyavan Samachar

नार्दन रेलवे मेंस यूनियन की हीरक जयंती का आधिवेशन हुआ संपन्न

नार्दन रेलवे मेंस यूनियन की हीरक जयंती का आधिवेशन हुआ संपन्न
नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की हीरक जयंती वार्षिक अधिवेशन का समापन शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डा. दिनेश शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि मैं पहले लखनऊ का था और अब दिल्ली का हो गया हूं। मैं आपका डाकिया बनकर आया हूं और आपकी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाऊंगा। केंद्र सरकार आपकी मांगों पर सार्थक निर्णय लेगी। इससे पूर्व यूनियन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कहा कि इसे लेकर रेलकर्मियों की ओर से चरणबद्ध अभियान चलाया जाएगा। एक से 15 नवंबर तक लखनऊ सहित देशभर के सभी स्टेशनों पर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। जनवरी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। इससे पहले नौ नवंबर को मुंबई में होने वाले आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में रूपरेखा तय की जाएगी। कर्मचारियों को हड़ताल के लिए राजी करने के बाद 21 और 22 नवंबर को गुप्त मतदान भी कराया जाएगा।. अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर से रेलकर्मी शामिल हुए। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी को हीरक जयंती की बधाई दी।

सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »