आजमगढ़ पवई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा सुम्हाडीह बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितिपर हुआ खाद का वितरण आपको बताते चलें कि सुम्हाडीह समिति पर डाई खाद का वितरण हुआ जिससे किसानों के चेहरे पर खुशियों की लहर नजर आई यह लहर इसलिए नजर आई की समय से इन किसानों की बुवाई हो जाएगी जबकि बुवाई की तिथि 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक माना गया है डाई खाद मिलने से किसान गेहूं की फसल समय से बुवाई कर सकते हैं डाई खाद पर बोरी 1380 रुपया लेकर सभी किसानों को दिया जा रहा था जबकि वहीं किसान जिसको जितनी आवश्यकता थी किसी किसान को दो बोरी तो किसी किसान को चार बोरी या तीन बोरी दिया गया जिससे क्षेत्र में फसल को लेकर किसान प्रसन्न नजर आए जो क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बन गया इस बार उत्तर प्रदेश सरकार समय से खाद वितरण का कार्य प्रणाली बड़ी जोर शोर से चल रहा है|
दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख
गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने