आज दिनांक 18/10/ 2023 को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण व जनजागरुकता कार्यक्रमों के तहत थाना कुदरकोट क्षेत्र अन्तर्गत रजपाल सिंह इंटर कॉलेज कुदरकोट जनपद औरैया में बालिकाओं व महिलाओं को “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” “कन्या भ्रूण हत्या” बाल विवाह रोकथाम व बालश्रम रोकथाम तथा राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिये चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं और वीमेन पावर लाइन1090,181,112,1930,102 आदि हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं व मौजूद शिक्षकगण को दी गयी। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा नाटक का मंचन भी किया गया तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के संबंध में जागरुक किया गया ।
