औरैया
17 अक्टूबर 2023 – मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार एवं मंडी परिषद द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना के अंतर्गत खेत- खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता में कृषि उत्पादन मंडी समिति औरैया में 08 कृषकों को रुपये 69,570.00 की चैकें मा०कमल दोहरे अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा वितरित की गयी एवं जैविक कृषि उत्पादन एवं मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने हेतु जैविक कृषि उत्पादन के आउटलेट का उद्घाटन माननीय द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अरुण कुमार सविता मंडी सचिव, जीतेश तोमर लिपिक, उदयवीर सिंह मंडी सहायक, आलोक चतुर्वेदी मंडी सहायक एवं अन्य मंडी समिति कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
