Satyavan Samachar

नवरात्र के तृतीय दिवस चंद्रघंटा के रूप में हुआ श्रंगार और पूजन, अखंड पाठ के साथ साथ दरवारों में उमड़े श्रद्धालू :

फिल्म डायरेक्टर ने किए मां कर्णावती मंदिर पर दर्शन, बताया एतिहासिक सांस्कृतिक धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल :

वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया:- संपूर्ण राष्ट्र में इस समय सर्दी नवरात्रों की धूम चल रही है जिसमें जगह-जगह मां के दरबारों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुट रही है तथा देवालयों पर अखंड पाठ के साथ-साथ तरह-तरह के आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे हैं।

इसी के तहत जनपद औरैया में पांच नदियों के पवित्र संगम पर स्थित मां कर्णावती मंदिर में आज श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई जहां श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन लाभ प्राप्त कर भंडारा प्रसादी को गृहण किया स्थान पर दर्शन करने पहुंचे पंचनद पर्यटन एवम प्रवास ट्रस्ट के प्रबंधक और फिल्म डायरेक्टर एस एस राजा ने मां के दरबार को अद्भुत और अलौकिक बताया जिसका उज्जैन की हरसिद्धि माता से संबंधित है, जो संपूर्ण देश में वास्तव में ऐतिहासिक धार्मिक पौराणिक तथा आध्यात्मिक स्थल है जहां पर इसे तीर्थ स्थल घोषित कर यहां के पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है तथा वहीं इन धार्मिक स्थलों पर जहां कभी दानवीर राजा कर्णा से लेकर के वीर विक्रमादित्य और महाभारत काल में पांडवों की अज्ञातवास और तो और महात्मा तुलसीदास जी की कर्मस्थली होने के कारण इस क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से सरकारों को तीर्थ स्थल एवं पर्यटन क्षेत्र घोषित करना चाहिए जिससे इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए अपार संभावनाएं जुटाईं जा सकें।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »