मिशन शक्ति फेज-04 अभियान के तहत थानाध्यक्ष कुदरकोट द्वारा कस्बा कुदरकोट में आयोजित रामलीला मंच से रामलीला मैदान में उपस्थित सभी बालिकाओं व उनके अभिभावकों को उनके अधिकारों की प्रति जागरुक करते हुए सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत कराया गया। इसके साथ WPL1090,1076,1098,1930, 181,102, 108 व 112 आदि नंबरों की विषय में जानकारी दी गई,
