क्या आप जानते हैं कि…….
देश-विदेश में प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर जोकि हिमाचल में है। यह हिन्दू सिखों का आस्था का केंद्र है। नवरात्रों में इस मंदिर में आजकल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस देवी मां के मंदिर में सिखों की भी गहरी आस्था है,
इसी स्थान पर देवी मां ने दर्शन देकर श्री गुरू गोबिंद सिंह जी को भेंट की थी तलवार
नयना देवी हिन्दू-सिखों का सांझा तीर्थ स्थान है। मंदिर के पुजारी के अनुसार माता नयना देवी के मंदिर में श्रावण अष्टमी के मेले में साठ फीसदी सिख आते हैं।सिख परम्परा के दसवें गुरू श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने माता नयना देवी के मंदिर में तपस्या की थी और एक साल से अधिक समय तक मंदिर के हवन कुंड में हवन किया, तो मां भवानी ने स्वयं प्रकट होकर आशीर्वाद दिया और प्रसाद के रूप में तलवार भेंट की। देवी मां ने गुरू जी को वरदान दिया था कि तुम्हारी विजय होगी और इस धरती पर तुम्हारा पंथ सदैव चलता रहेगा। हवन आदि के बाद जब गुरू जी आनंदपुर साहब की ओर जाने लगे तो उन्होंने अपने तीर की नोक से तांबे की एक प्लेट पर अपने पुरोहित को हुक्मनामा लिखकर दिया, जो आज भी नयना देवी के पंडित बांके बिहारी शर्मा के पास सुरक्षित है।
इसी कारण श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी में अपनी श्रद्धा रखने वाले लाखों की संख्या में हिन्दू सिख नयना देवी मन्दिर में दर्शन करने आते हैं और माँ का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने को धन्य मानते हैं।
???? जय माता दी ????
