Satyavan Samachar

ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा अधेड़ ट्रेन से नीचे गिरा हुआ घायल

औरैया।

ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से बिहार से दिल्ली के लिए अपने परिवार समेत एसी कोच में रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर रहा अधेड़ ट्रेन के गेट के पास खड़े होने से अचानक बीती रात अछल्दा न्यू रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर अपलाइन पर आ रही ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अधेड़ के ट्रेन में सफर कर रही पत्नी आदि परिजनों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी और वह लोग गाजियाबाद पहुंच गए। रविवार को दोपहर रेलवे ट्रैक की निगरानी कर रहे कीमैन द्वारा रेलवे ट्रैक के समीप गंभीर घायलावस्था में एक व्यक्ति के पड़े होने की जानकारी तत्काल स्टेशन मास्टर को दी गई स्टेशन मास्टर की सूचना पर एम्बुलेंस व आरपीएफ कर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और घायल को आनन-फानन एंबुलेंस में अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मिनी पीजीआई रेफर कर दिया है घायल के परिजनों को इसकी सूचना आरपीएफ अछल्दा के द्वारा दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशनगंज कूंचा रवन जिला किशनगंज बिहार निवासी लगभग (35) वर्षीय मुजफ्फर पुत्र तुफैजुल अपनी पत्नी आदि परिजनों के साथ गाड़ी संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के एसी कोच में रिजर्वेशन करवा कर दिल्ली के लिए यात्रा कर रहा था बीती रात लगभग 12 बजे जैसे ही उक्त ट्रेन न्यू रेलवे स्टेशन अछल्दा के समीप से गुजरी तभी खंभा नंबर 1117 /13 के पास ट्रेन के गेट पर खड़ा मुजफ्फर अज्ञात कारणों से ट्रेन से नीचे गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन के कोच के अंदर यात्रा कर रही उसकी पत्नी बच्चो को इस बात की जानकारी नहीं हो सकी। काफी देर तक मुजफ्फर के कोच के अंदर ना पहुंचने पर उसकी पत्नी खुशी रानी ने इधर-उधर ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला सका ।ग
घायल यात्री अपना फोन पत्नी को देकर बाथरूम करने की कहकर गया था। इसी लिये पत्नी पूरी रात परेशान रही।
दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक की निगरानी कर रहे कीमैन मनोज कुमार ने रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियां में एक घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को देखकर इसकी सूचना स्टेशन मास्टर अछल्दा को दी सूचना पर स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी आरपीएफ अछल्दा व एंबुलेंस को दी। जानकारी पर आरपीएफ के सिपाही लोकेश नेन व कमलेश कुमार यादव तत्काल मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए अछल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक डॉ गौरव दयाल ने घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है। घायल यात्री द्वारा अपना मोबाइल नंबर बताया जो पत्नी के पास था। जिस पर आरपीएफ द्वारा उसकी पत्नी को इसकी सूचना फोन पर दी गई पत्नी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी।आरपीएफ के कॉन्स्टेबल लोकेश नेन द्वारा बताया गया है कि घायल को पीजीआई मेडीकल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।घायल की पत्नी मिनी पीजीआई सैफई पहुंच रही है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल और भारत मिलकर तैयार करेंगे आम की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने का रोडमैप

शनिवार को होगा ‘नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस’ का आयोजन लखनऊ, 20 सितंबर। शनिवार (21 सितंबर) को केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (संबद्ध, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) रहमानखेड़ा में आम पर होने वाली संगोष्ठी (नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस) में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इज़राइल के प्रसिद्ध आम वैज्ञानिक, प्रजनक और जैव प्रौद्योगिकी

Read More »

125 टीबी मरीजों को गोद लेंगे योगी सरकार के अधिकारी !

सीएम योगी के साल 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की मुहिम से जुड़े अधिकारी एसजीपीजीआई में टीबी मरीजों को गोद लेने के साथ मरीजों को वितरित करेंगे नि:क्षय पोटली लखनऊ, 20 सितंबर: सीएम योगी के प्रदेश को साल 2025 तक टीबी मुक्त करने के अभियान से अब सरकारी अधिकारी भी जुड़ने लगे हैं।

Read More »

आंध्र प्रदेश में अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

अहमदाबाद। भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे आंध्र प्रदेश के लोगों की मदद से लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) की ओर से गुरुवार को 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया गया। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा आंध्र प्रदेश

Read More »

भोजन बनाने मे क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिये !

1-सब्ज़िया धो कर काटे,और काटने के बाद न धोये। 2-नमक, टमाटर, हरा धनिया इत्यादि सब्ज़ियो मैं पकाने के बाद मिलाये 3-सब्ज़ी काट कर बहुत देर तक न रखें। 4- कटी हुई सब्ज़ियो जॉव तलना अच्छा नहीं है, एसा करने से सब्ज़ियो के पोषण तत्व नष्ट हो जाते है 5- सब्ज़ियो को पका कर उनको यथा

Read More »