Satyavan Samachar

अजीतमल थाना दिवस पर 11 शिकायतों में एक का निस्तारण

अजीतमल औरैया।
अजीतमल कोतवाली में थाना दिवस के मौके पर 11 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निष्ठा कर दिया गया। थाना दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार और थाना प्रभारी ललित कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। थाना दिवस के अवसर पर छह शिकायते राजस्व की जबकि पांच शिकायते पुलिस से संबंधित आई। योगेश कुमार पुत्र अजय कुमार निवास हाफिजपुर खेतुपुर ने बताया कि प्रार्थी की जगह में जानवर बाधने को लेकर गांव के ही राम गोपाल पुत्र ना मालूम व उनके पुत्र वेनेश व अंशु पुत्रगड़ रामगोपाल ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज व मारपीट की जिसका शिकायती प्रार्थना पत्र थाना दिवस में देने आए हैं। वही दूसरा मामला रामधन पुत्र रामदयाल निवासी शिवपुरी ने थाना दिवस में दिया कि सरकारी नाली को गांव निवासी सतीश चंद्रपुत्र राधा कृष्ण ने जबरन बंद कर रखा है जिसे खुलवाने के लिए थाना दिवस में शिकायत भी पत्र दिया है। वही एक मामला हलौआ से चकरोड को लेकर आया जिसमें दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र आए उसमें उप जिलाधिकारी राकेश कुमार ने दोनों पक्षों गंभीर सिंह वह अर्जुन सिंह को थाने में बैठने के लिए कहा और राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा। उप जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस की टीमों को जल्द निस्तारण के लिए कहा। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी ललित कुमार मय पुलिस फोर्स, कानूनगो,लेखपाल आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सरकारी संपत्ति इंडिया मार्का हैंडपंप की चैन चोरी करने एवं अपना निजी समरसेबल लगवा सरकारी संपत्ति का दुर्पयोग

खबर उन्नाव जिला उन्नाव ब्लाक बिछिया थाना माखी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुलुक गढार मोङ पर स्थित ग्राम रूपऊ एवं मुलुक गढार के मुख्य

Read More »

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »