अजीतमल औरैया।
अजीतमल कोतवाली में थाना दिवस के मौके पर 11 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निष्ठा कर दिया गया। थाना दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार और थाना प्रभारी ललित कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। थाना दिवस के अवसर पर छह शिकायते राजस्व की जबकि पांच शिकायते पुलिस से संबंधित आई। योगेश कुमार पुत्र अजय कुमार निवास हाफिजपुर खेतुपुर ने बताया कि प्रार्थी की जगह में जानवर बाधने को लेकर गांव के ही राम गोपाल पुत्र ना मालूम व उनके पुत्र वेनेश व अंशु पुत्रगड़ रामगोपाल ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज व मारपीट की जिसका शिकायती प्रार्थना पत्र थाना दिवस में देने आए हैं। वही दूसरा मामला रामधन पुत्र रामदयाल निवासी शिवपुरी ने थाना दिवस में दिया कि सरकारी नाली को गांव निवासी सतीश चंद्रपुत्र राधा कृष्ण ने जबरन बंद कर रखा है जिसे खुलवाने के लिए थाना दिवस में शिकायत भी पत्र दिया है। वही एक मामला हलौआ से चकरोड को लेकर आया जिसमें दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र आए उसमें उप जिलाधिकारी राकेश कुमार ने दोनों पक्षों गंभीर सिंह वह अर्जुन सिंह को थाने में बैठने के लिए कहा और राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा। उप जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस की टीमों को जल्द निस्तारण के लिए कहा। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी ललित कुमार मय पुलिस फोर्स, कानूनगो,लेखपाल आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
नव वर्ष की पहली मासिक महाआरती में उमड़ा जनसैलाब मां गुरुवर के जयकारों से गूंजा हटा नगर!
जिला दमोह मध्य प्रदेश दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर मां की भांति माह के तीसरे रविवार को मासिक महा आरती का आयोजन हटानगर में किया जाता है इसी कड़ी में आज मां पीतांबरा पीठ देव श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में मासिक